PM ने जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल से की बात, वैक्सीन-अफगानिस्तान समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत में अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति और इसके दुनिया पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा की. इसके अलावा दोनों नेताओं ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी सबसे जरूरी प्राथमिकता अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी बताया.

Advertisement
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली. ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान की स्थिति और असर को लेकर चर्चा
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी वार्ता की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति, कोरोना वैक्सीन, जलवायु और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बात हुई. 

दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत में अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति और इसके दुनिया पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा की. इसके अलावा दोनों नेताओं ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी सबसे जरूरी प्राथमिकता अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी बताया. 

Advertisement

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी और चांजलर मर्केल के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इसमें कोरोना वैक्सीन पर सहयोग, जलवायु व ऊर्जा पर ध्यान के साथ साथ विकास पर सहयोग करना और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है. 

इसके अलावा दोनों नेताओं ने सीओपी-26 बैठक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर चर्चा को बढ़ावा देने की भारत की पहल जैसे बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर भी चर्चा की. भारत-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच दृष्टिकोण की समानता पर भी जोर दिया. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, चांसलर मर्केल से बात की. इस दौरान द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई, इनमें अफगानिस्तान के मौजूदा हालात शामिल हैं. साथ ही भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement