पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया, और उनका हालचाल जाना. वह खाड़ी देशों में सभी विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा पर थे, जिन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुलाम नबी आजाद की तबीयत स्थिर है, और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका कि किस अस्पताल में 76 वर्षीय गुलाम नबी आजाद को भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी, कुवैत के अस्पताल में भर्ती
प्रतिनिधिमंडल 33 विश्व राजधानी की यात्रा पर
गुलाम नबी आजाद और पांडा, दोनों भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों और भारत के एक्शन के प्रति विश्व समुदाय को जागरूक करने के लिए भेजे गए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य हैं. यह प्रतिनिधिमंडल 33 विश्व राजधानी की यात्रा कर रहा है.
25 मई से कुवैत में है प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को बहरीन का दौरा किया और 25 मई से कुवैत में हैं, जहां गुलाम नबी आजाद ने दोनों देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं. बैजयंत जय पांडा ने कहा कि आजाद की बहरीन और कुवैत में योगदान अहम रहे हैं, इसलिए उनकी अस्पताल में भर्ती से तकलीफ है. जय पांडा ने कहा, "हम सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी मौजूदगी को बहुत मिस करेंगे."
यह भी पढ़ें: 'PAK आक्रांता है, पीड़ित नहीं...', दुनिया के अलग-अलग शहरों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद पर दिया सख्त संदेश
प्रतिनिधिमंडल में ये सांसद हैं शामिल
प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के निशिकांत दुबे, फंग्नॉन कोन्याक, रेखा शर्मा, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, नॉमिनेटेड सदस्य सतनाम संधू, और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रींगल भी शामिल हैं. इस दौरे के दौरान यह दल राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर रहा है, और आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब किया जा रहा है.
हिमांशु मिश्रा