'जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है' लोकसभा में पीएम ने उदाहरण देकर समझाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, लेकिन 2014 तक देश के 50 करोड़ नागरिक ऐसे थे, जिन्होंने बैंक की शक्ल नहीं देखी थी. 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलकर हमने बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए खोले. 'गरीबी हटाओ' इसी कारण जुमला बनकर रह गया.

Advertisement
पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का सबसे प्रिय शब्द है-जुमला. 'गरीबी हटाओ' कांग्रेस का सबसे पसंदीदा जुमला था. क्या आपको देश में टॉयलेट बनाने की भी फुरसत नहीं मिली. आपने गरीबों को TV में देखा है. अखबार में पढ़ा है. आपको पता ही नहीं कि गरीबी होती क्या है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, लेकिन 2014 तक देश के 50 करोड़ नागरिक ऐसे थे, जिन्होंने बैंक की शक्ल नहीं देखी थी. 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलकर हमने बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए खोले. 'गरीबी हटाओ' इसी कारण जुमला बनकर रह गया. गरीब को इस मुश्किल से मुक्ति मिले, ये हमारा मिशन है. उन्होंने कहा कि जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है.

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ करना, संविधान की स्पिरिट को तहस-नहस करना ये कांग्रेस की रगों में रहा है. हम भी सौदेबाजी कर सकते थे, लेकिन हमने संविधान का रास्ता चुना. अटल जी ने सौदा नहीं किया. उन्होंने 13 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया. अटल जी ने कभी सौदेबाजी का रास्ता नहीं अपनाया. उन्होंने कहा, "हम भी सौदेबाजी कर सकते थे, लेकिन हमने संविधान का रास्ता चुना. बाजार तब भी लगते थे. खरीद-फरोख्त तब भी होती थी. अटलजी ने बाजार और खरीद-फरोख्त के माहौल के बावजूद सौदा नहीं किया. उन्होंने 13 दिन बाद इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वे संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रति समर्पित थे."

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान सभा ने UCC को लेकर लंबी चर्चा की थी. बाबा साहब ने धार्मिक आधार पर बने पर्सनल लॉ को खत्म करने की उन्होंने जोरदार वकालत की थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार कहा है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द से जल्द लाना है. आज कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट की भावना का भी अनादर कर रहे हैं. लोगों को डराने के लिए संविधान का इस्तेमाल किया जाता है. जो लोग अपनी पार्टी के संविधान को नहीं मानते वो लोग कैसे देश के संविधान को स्वीकार कर सकते हैं. सीताराम केसरी को उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया. कहते हैं बाथरूम में बंद कर दिया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement