'ये अपने LoP को बोलने नहीं देते, यहां PM के संबोधन पर अड़े हैं...', राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर हंगामा हुआ तो अमित शाह अपनी सीट पर बैठ गए. इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम अगर सदन में नहीं आ रहे हैं तो यह सदन का अपमान है.  इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया. विपक्ष के इस रवैये पर केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये अपने LoP को बोलने नहीं देते, यहां PM के संबोधन पर अड़े हैं.'

Advertisement
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए तब विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा. गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में संबोधन दे रहे थे. उनके भाषण शुरू करने के साथ ही विपक्षी सांसदों मांग की कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए. विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के भाषण के बीच खूब नारेबाजी की. इस पर अमित शाह ने कहा कि वह खुद जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "पीएम साहब को सुनने का ज्यादा शौक है क्या, मैं जवाब दे रहा हूं."

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला हमला
गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर हंगामा हुआ तो अमित शाह अपनी सीट पर बैठ गए. इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम अगर सदन में नहीं आ रहे हैं तो यह सदन का अपमान है.  इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया. विपक्ष के इस रवैये पर केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये अपने LoP को बोलने नहीं देते, यहां PM के संबोधन पर अड़े हैं.'

गृहमंत्री ने किया पलटवार, विपक्ष पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राफल्स का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया. उसकी साइंटिफिक जांच की गई और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से 44 कारतूस भी बरामद किए गए, जिसकी जांच की गई और उसी का इस्तेमाल हमले में किया गया था. उन्होंने बताया कि चेहरे की पहचान भी कैमरे से हुई है. आतंकियों के चेहरे का मिलान हो चुका है.

Advertisement

क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?
अमित शाह ने कहा- जब पहलगाम में ये हमला हुआ था, तो हमारे पास कई पीड़ितों के मैसेज आए थे.उन्होंने मांग की थी कि इनके सिर में गोली मारी जाए और जब ये तीन आतंकी मारे गए, तो इनके सिर में ही गोली मारी गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement