PM मोदी की मौजूदगी में लगे राहुल गांधी के नारे, वेल में आए सांसद... बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में क्या-क्या हुआ?

बजट सत्र के अंतिम लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी संसद पहुंचे थे. पीएम मोदी की मौजूदगी में विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा किया. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत भी दी.

Advertisement
विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर की नारेबाजी विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर की नारेबाजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

लोकसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही विपक्षी सांसद वेल में आ गए और राहुल गांधी के समर्थन में, अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. महज छह मिनट के भीतर ही लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा आसन की ओर से कर दी गई.

Advertisement

लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य मंत्री भी सदन में मौजूद थे. पीएम मोदी की मौजूदगी में विपक्षी कांग्रेस और डीएमके के सांसद वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई.

उन्होंने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि ये व्यवहार लोकतंत्र और संसद की उच्चकोटि की मर्यादाओं के लिए ठीक नहीं है. स्पीकर ने कहा कि आप सदन की मर्यादा गिरा रहे हैं. ये व्यवहार देश के लिए भी अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सदन हमेशा उच्चकोटि के डिबेट और डिस्कशन के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन आप चरणबद्ध तरीके से सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं जो ठीक नहीं है.

Advertisement

स्पीकर ने कहा कि इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है और सदन या देश के लिए भी ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सदन की मर्यादा बनी रहनी चाहिए. ये सदन डिबेट और डिस्कशन के लिए है. स्पीकर ने कहा कि मैंने आपको हमेशा बोलने का भरपूर मौका दिया है. लोकसभा स्पीकर की इन बातों का हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर कोई असर नहीं पड़ा.

कांग्रेस और डीएमके के अधिकतर सदस्य काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे. विपक्षी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन वेल में जारी रहा. विपक्ष के हंगामे का शोर नहीं थमता देख स्पीकर ओम बिरला ने सदन में इस सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखा-जोखा रखा और फिर राष्ट्रगीत के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

बीजेपी सांसदों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से कुछ मिनट पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में पहुंचे. पीएम मोदी के लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचने पर बीजेपी सांसदों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं के बराबर चल पाई.

हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा से कुछ विधेयक पारित जरूर किए गए लेकिन सदन में किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो पाई. बजट सत्र के समापन के बाद स्पीकर ओम बिरला ने अलग-अलग दलों के सांसदों से शिष्टाचार भेंट की. स्पीकर ओम बिरला से मिलने पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई पार्टियों के नेता उनके कक्ष में पहुंचे.

Advertisement

अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच पर अड़ा रहा विपक्ष

विपक्ष अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच पर अड़ा रहा तो वहीं सत्तापक्ष राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर उनके माफी मांगने की मांग पर. पक्ष-विपक्ष की इस रार में सदन की कार्यवाही हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ती चली गई. बता दें कि इसी सत्र के दूसरे चरण में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट के सजा सुनाने के बाद संसद की सदस्यता के अयोग्य भी घोषित किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement