PAK सेना ने सीमा पर तोड़ा सीजफायर, लीपा वैली में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी

26 और 27 अक्टूबर की रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया, जम्मू-कश्मीर की लीपा वैली में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
भारत ने पाकिस्तान की हरकत के बाद दिया माकूल जवाब (File Photo: ITG) भारत ने पाकिस्तान की हरकत के बाद दिया माकूल जवाब (File Photo: ITG)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

पाकिस्तानी सेना ने 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी में भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोटार्र दागे. 

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई अकारण गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सेना ने माकूल और मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों का जवाब दिया है.

Advertisement

सीजफायर के उल्लंघन की यह घटना लीपा वैली के इलाके में हुई. पाकिस्तानी सेना ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया था.

जवाबी कार्रवाई से तनाव...

भारतीय सेना की तरफ से उचित और माकूल जवाबी कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान की अजीब घबराहट...

पिछले दिनों पाकिस्तान ने घबराहट में अपने सेंट्रल और दक्षिणी एयरस्पेस में कई एयर ट्रैफिक रूट्स पर रोक लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया है, ठीक उसी वक्त जब भारत बॉर्डर पर ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज, त्रिशूल, की तैयारी कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान ने 28-29 अक्टूबर के लिए इस नोटम (एयरमैन को नोटिस) का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि यह किसी मिलिट्री एक्सरसाइज या संभावित हथियारों के टेस्ट से जुड़ा हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में पाकिस्तानी आतंक का कॉकटेल, भारत से सटे बॉर्डर एरिया में घूमता दिखा हाफिज सईद का गुर्गा

इस्लामाबाद का यह कदम तब आया है, जब भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पाकिस्तान बॉर्डर के पास सर क्रीक के पास एक बड़े पैमाने पर ट्राई-सर्विसेज मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए एक नोटम जारी किया था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से, भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह की लुका-छिपी आम बात हो गई है, जिसमें दोनों देश मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए बॉर्डर पर नोटम जारी करते रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement