इतने साल कहां थे आप? 13 साल बाद वीजा मांगने पहुंचे पाकिस्तानी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा

एक पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति जो शादी के बाद सालों से भारत में रह रहा है, अपने लॉन्ग टर्म वीज़ा (LTV) की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने उसकी लापरवाही पर कड़े सवाल उठाते हुए पूछा कि वीजा 2005 में खत्म होने के बाद उसने 13 साल तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

Advertisement
भारत में रहने की मांग, लेकिन पासपोर्ट भी नहीं...सुप्रीम कोर्ट ने की खिंचाई (File Photo) भारत में रहने की मांग, लेकिन पासपोर्ट भी नहीं...सुप्रीम कोर्ट ने की खिंचाई (File Photo)

सृष्टि ओझा

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

शादी के बाद भारत में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) बढ़ाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का वीजा 2005 में ही खत्म हो गया था लेकिन उसने 13 साल तक कोई कदम नहीं उठाया और 2018 में अचानक वीजा बढ़ाने की मांग कर दी. 

सुनवाई में क्या हुआ?

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने याचिकाकर्ता से पूछा कि पिछले 10 साल में कितनी बार पाकिस्तान गए?
इस पर जवाब आया कि कभी नहीं, 1995 से पाकिस्तान नहीं गया हूं. 

CJI ने आगे कहा, 'आपका वीजा 2005 में खत्म हो गया. आप 13 साल तक चुप रहे और 2018 में आकर वीजा बढ़ाने की मांग कर दी? ये आपकी जिम्मेदारी थी कि समय पर वीजा और पासपोर्ट का नवीनीकरण कराते.'

वकील ने बताया कि 1997 में दर्ज एक FIR की वजह से पासपोर्ट और वीजा नवीनीकरण में मुश्किल आई और उनका पासपोर्ट भी 2004 में ही एक्सपायर हो गया था. उन्होंने ये भी कहा कि वे अब किसी भी देश के नागरिक नहीं रह गए हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि FIR का वीजा और पासपोर्ट रिन्यू से कोई संबंध नहीं था. FIR क्वैश होने के बाद वे संबंधित अधिकारियों से राहत मांग सकते थे. 

Advertisement

कोर्ट ने क्या आदेश दिया?

सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि लॉन्ग टर्म वीजा बढ़ाने से इनकार करने वाला आदेश पहले ही सरकारी पोर्टल पर अपलोड हो चुका है और याचिकाकर्ता को चाहिए था कि वो उसी आदेश को चुनौती दे.अंत में अदालत ने याचिकाकर्ता को अनुमति दी कि वो ये याचिका वापस ले और संबंधित अथॉरिटी के पास जाकर 15 मई 2010 की सरकार की LTV नीति के तहत वीजा विस्तार के लिए नई याचिका दायर करे. यानी अब याचिकाकर्ता को वीजा विस्तार की लड़ाई पहली अथॉरिटी से नए सिरे से शुरू करनी होगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement