'इतनी झूठी है ये पाकिस्तानी सेना', अटैक का नाम Bunyan-al-Marsoos रखने पर ओवैसी ने लगाई क्लास

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और हुकूमत झूठों का टोला है. ओवैसी ने कहा कि उसी आयत में आगे कहा गया है कि तुम वो बातें क्यों कहते हो जो खुद करते नहीं? पाकिस्तान वाले तो पूरी आयत को समझना ही नहीं चाहते.

Advertisement
ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया

aajtak.in

  • हैदराबाद ,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना और सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपने सैन्य ऑपरेशन को 'Bunyan-al-Marsoos' नाम दिया है, जो कि क़ुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो, तो एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हो जाओ.

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और हुकूमत झूठों का टोला है. ओवैसी ने कहा कि उसी आयत में आगे कहा गया है कि तुम वो बातें क्यों कहते हो जो खुद करते नहीं? पाकिस्तान वाले तो पूरी आयत को समझना ही नहीं चाहते.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद', ऑपरेशन सिंदूर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने शेयर किया Video
 

ओवैसी ने आगे कहा कि जब वे पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) में बंगाली मुसलमानों पर गोली चला रहे थे, तब क्या वो 'दीवार' बनकर खड़े थे? उस वक्त तो उन्होंने लाखों मुसलमानों का नरसंहार किया था.

बता दें कि ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. ओवैसी ने 2 दिन पहले कहा था कि सर्वदलीय बैठक में मैंने हमारी सेना की तारीफ की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. मैंने बैठक में कहा कि हमें टीआरएफ के खिलाफ इंटरनेशनल कैंपेन चलाना चाहिए, खासतौर से सिक्योरिटी काउंसिल इसका ऐलान करें. 

पाकिस्तान के खिलाफ तीखा हमला

ओवैसी ने कहा था कि हमें अमेरिका को बताना है कि वो अपने ही मुल्क में टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करें. उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे ने एक स्पीच में कहा था कि हम 2025 में जिहाद करेंगे. ये जिहाद का नाम लेकर भारत में कत्ल करना चाहते हैं. आतंक फैलाना चाहते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करे. पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में रखा जाए.

Advertisement

मंच से लगाए थे PAK के खिलाफ नारे

इतना ही नहीं, इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ओवैसी पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. एक मंच पर खड़े असदुद्दीन ओवैसी गरजते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद कहते नजर आ रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement