PoK में 42 टेरर लॉन्च पैड... पहलगाम अटैक के बाद बदले की आशंका से डरा पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर PAK आर्मी

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, एलओसी के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 42 टेररिस्ट लॉन्च पैड एक्टिव हैं. इन लॉन्च पैड पर 110 से 130 आतंकी मौजूद बताए जा रहे हैं. कश्मीर घाटी में 70 से 75 आतंकी एक्टिव हैं. जम्मू के राजौरी में 60 से 65 आतंकी एक्टिव हैं. ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं. 

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया (फोटोः एएफपी) पहलगाम हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया (फोटोः एएफपी)

मंजीत नेगी

  • श्रीनगर,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल बताए गए हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ के लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाई अलर्ट जारी किया है.

पाकिस्तानी सेना ने इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस अवधि के दौरान भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया. 

Advertisement

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, एलओसी के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 42 टेररिस्ट लॉन्च पैड एक्टिव हैं. इन लॉन्च पैड पर 110 से 130 आतंकी मौजूद बताए जा रहे हैं. कश्मीर घाटी में 70 से 75 आतंकी एक्टिव हैं. जम्मू के राजौरी में 60 से 65 आतंकी एक्टिव हैं. ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं. 

इन आंतकी संगठनों में पाकिस्तान ने सिर्फ चार स्थानीय युवकों की भर्तियां की हैं. भारतीय सुरक्षाबल हर पांचवें दिन एक आतंकी को ढेर कर रही है. अब तक मारे गए 75 आतंकियों में से अधिकतर विदेशी थे. इसमें से 17 आतंकी एलओसी और आईबी से घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गिराए गए जबकि 26 आतंकी मुठभेड़ों के दौरान ढेर कर दिए गए. 

मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू के पांच जिलों जम्मू, उधमपुर, कठुआ, डोडा और राजौरी में 42 गैर स्थानीय आतंकियों को मार गिराया गया. घाटी की बात करें तो बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और कुलगाम जिलो में विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया. जम्मू एवं कश्मीर के 9 जिलों में से बारामूला में सबसे ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. बारामूला में सबसे ज्यादा विदेशी आतंकी उरी सेक्ट के सबूरा नाला इलाके में मारे गए. जबकि कुछ बारामूला के चक टप्पर और हांदीपोरा इलाकों में मारे गए. 

Advertisement

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, जिसकी वजह से अब सिर्फ पाकिस्तानी आतंकी एक्टिव हैं. 

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement