पहलगाम आतंकी हमले के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका... बड़ी संख्या में लोगों ने रद्द किया जम्मू-कश्मीर का टूर

पाहलगाम आतंकवादी हमले ने जम्मू और कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका दिया है. खासकर पूर्वी भारत से आने वाले पर्यटकों ने यात्राएं रद्द कर दी हैं. बता दें कि आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे, जिससे जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने वाले लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है. विशेष रूप से कोलकाता जैसे प्रमुख हब से जम्मू और कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

Advertisement
लोगों ने रद्द किया जम्मू-कश्मीर का टूर. (Representational image) लोगों ने रद्द किया जम्मू-कश्मीर का टूर. (Representational image)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत ने टूरिज्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. इस हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने जम्मू-कश्मीर के टूर रद्द कर दिए हैंय खासकर पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य पूर्वी राज्यों के यात्री इस हमले के बाद भयभीत होकर अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं.

एजेंसी के अनुसार, पहलगाम में आतंकी हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया. यह कश्मीर के पर्यटन उद्योग के लिए गंभीर झटका साबित हो सकता है. जम्मू और कश्मीर में हाल के वर्षों में पर्यटन में वृद्धि देखी जा रही थी, लेकिन इस हमले ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्वी भारत, विशेषकर पश्चिम बंगाल से कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी अधिक रही है, और अब इस हमले के बाद बड़े पैमाने पर यात्राएं रद्द हो रही हैं.

Advertisement

कलकत्ता के ट्रैवल ऑपरेटर ने बताया कि उन्हें लगातार लोगों से यात्रा रद्द करने के लिए कॉल आ रहे हैं. इस हमले के बाद लोग अपनी कश्मीर यात्रा रद्द कर रहे हैं. कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे पहलगाम और गुलमर्ग को जाने वाले अधिकांश पर्यटक योजनाओं को स्थगित कर रहे हैं. 

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष बिलोलकषा दास ने कहा कि कश्मीर में पहले भी आतंकवादी हमले हुए थे, लेकिन कभी भी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाया गया. इस हमले से कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गंभीर नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक : बर्थडे पर कश्मीर ट्रिप..., आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही ले ली शैलेश की जान

गर्मियों के पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही यह हमला हुआ है, जब कश्मीर को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा थीं. पर्यटन उद्योग से जुड़े कई विशेषज्ञों ने यह जताया कि इस हमले के बाद कश्मीर पर्यटन पर गहरा असर पड़ेगा. ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि इस हमले के बाद लगभग 30 प्रतिशत पर्यटकों की यात्रा रद्द हो सकती है. पश्चिम बंगाल से कश्मीर जाने वाले 300 से अधिक पर्यटकों के समूहों की बुकिंग रद्द हो गई है.

Advertisement

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय समिति सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से हर दिन 300 से अधिक बुकिंग होती थीं, जो अब रद्द हो रही हैं. इससे कश्मीर पर्यटन को भारी आर्थिक नुकसान होगा.

कश्मीर का पर्यटन उद्योग पहले ही गंभीर संकट से गुजर रहा है. कश्मीर के होटल, हाउसबोट मालिक, ड्राइवर, गाइड और अन्य पर्यटन से जुड़े लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इस हमले ने कश्मीर के पर्यटन को फिर से संकट में डाल दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement