'मैं ऊपर जिपलाइन पर था, नीचे गोलियां बरसा रहे थे आतंकी...', पहलगाम हमले के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

पहलगाम आतंकी हमले का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. हमले के वक्त ज़िपलाइन पर मौजूद सैलानी ऋषि से आजतक ने बातचीत की. ऋषि ने बताया कि कैसे आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी और वह खुद बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा, 'मेरे सामने दो लोगों को धर्म पूछकर छह फुट के दूरी पर उन लोगों ने गोली मार दी'.

Advertisement
पहलगाम हमले का चश्मदीद ऋषि (फोटो- वीडियो ग्रैब) पहलगाम हमले का चश्मदीद ऋषि (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ब्रिजेश दोशी

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

पहलगाम में 6 दिन पहले हुए आतंकी हमले का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सैलानी के जिपलाइन पर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. चश्मदीद ऋषि ने आजतक को बताया कि कैसे नीचे गोलियां चल रही थीं और उन्हें 20 सेकंड बाद हमले का पता चला. उनके अनुसार, करीब पांच आतंकी सेना की वर्दी में थे, चेहरे ढके हुए थे और वे लोगों का धर्म पूछकर गोली मार रहे थे. ऋषि ने कहा कि वह खुद बाल-बाल बचे.

Advertisement

आजतक ने सैलानी ऋषि से बातचीत की है. उनके अनुभव को सवाल-जवाब की शक्ल में नीचे दिया गया है.

प्रश्न 1: जब आप वीडियो में दिख रहे थे, तब आपको क्या अंदाजा था कि कुछ गलत होने वाला है?

उत्तर:  नहीं, मुझे कोई आइडिया नहीं था. मैं मस्ती में था, वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. स्टार्टिंग में सब कुछ सही था, फिर अचानक फायरिंग शुरू हो गई थी.

प्रश्न 2:  फायरिंग कितने बजे शुरू हुई और आपको कब पता चला?

उत्तर: करीब ढाई बजे के आसपास फायरिंग शुरू हुई थी. मुझे लगभग 20 सेकंड बाद एहसास हुआ कि आतंकी हमला हुआ है.

प्रश्न 3: आपने फायरिंग की शुरुआत कैसे देखी और क्या महसूस किया?

उत्तर: मैंने नीचे पहुंचते समय देखा कि मेरी वाइफ के सामने दो लोगों को गोली मारी गई थी. मैं अगला टारगेट था, लेकिन दो लड़कों के आने से मैं बच गया. 

Advertisement

प्रश्न 4: आपने कितने आतंकियों को देखा और उनकी गतिविधि कैसी थी?

उत्तर: मैंने देखा कि ग्राउंड में दो लोग थे जो धर्म पूछकर गोली मार रहे थे. झाड़ियों से भी फायरिंग हो रही थी. मेरे हिसाब से 4-5 आतंकी थे.

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट और डर से बिलखते पर्यटक... पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो आया सामने

प्रश्न 5: क्या आतंकियों ने चेहरा ढंका हुआ था और किस वेशभूषा में थे?

उत्तर: हां, उन्होंने अपना चेहरा कवर किया हुआ था और इंडियन आर्मी की वर्दी में थे.

प्रश्न 6: क्या वहां कोई नारेबाजी भी हो रही थी?

उत्तर: नहीं, नारेबाजी नहीं हो रही थी. सब लोग आतंकवादी हमले के डर से भाग रहे थे.

प्रश्न 7:  जब फायरिंग हुई तो आप कहां छुपे थे और कैसे बचे?

उत्तर: मैं और मेरा परिवार एक ऐसे स्पॉट पर छुप गए थे जहां से हम जल्दी दिख नहीं रहे थे. वहां पहले से दो-तीन लोग और थे. हम करीब 8-10 मिनट छुपे रहे और फिर जिगजैग तरीके से भागना शुरू किया.

प्रश्न 8: आपके सामने कितने लोगों की मौत हुई?

उत्तर: करीब 17-18 लोगों की मौत हमारे सामने हुई.

प्रश्न 9: जब आप ज़िपलाइन कर रहे थे, तब कोई संदिग्ध व्यवहार दिखा?

Advertisement

उत्तर: हां, ज़िपलाइन कराने वाला बंदा पहले नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही नीचे फायरिंग शुरू हुई उसने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया. मुझे शक है कि वह भी शामिल हो सकता था.

प्रश्न 10: सिक्योरिटी फोर्सेज कितनी देर में पहुंची?

उत्तर:  करीब 22 मिनट में इंडियन आर्मी पहुंची और सभी टूरिस्ट्स को कवर किया.

प्रश्न 11: जब सेना के जवान आए, क्या लोग डर गए थे?

उत्तर: हां, जब असली सेना के जवान आए, तो महिलाएं डर गईं क्योंकि आतंकी भी आर्मी की वर्दी में थे. फिर सेना ने कन्विंस किया कि वे असली आर्मी हैं.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का असर चारधाम यात्रा पर नहीं... सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कैसी हैं तैयारियां

प्रश्न 12: क्या आतंकियों ने टूरिस्ट्स के फोन भी छीने?

उत्तर: मुझे इस बारे में पता नहीं है. मैंने नहीं देखा. हम बस भाग रहे थे. लेकिन ये जरूर देखा कि आतंकवादी धर्म पूछकर गोली मार रहे थे.

प्रश्न 13: क्या आतंकियों ने सिक्योरिटी गार्ड्स के कपड़े चुराए थे?

उत्तर: हां, ऐसा लगा कि उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स को मार कर उनके कपड़े चुराए और वही पहनकर अंदर घुसे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement