बॉर्डर पर हाईअलर्ट, एयरपोर्ट और स्कूल बंद... 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कैसे हैं हालात

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड हमला किया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. वहीं, पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना कई ठिकानों पर हमले किए.

Advertisement
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आंतकी ठिकानों पर हमला किया भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आंतकी ठिकानों पर हमला किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड हमला किया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने ये एयर स्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की है. भारत सरकार ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी और इसका उद्देश्य आतंकवाद की रीढ़ तोड़ना है. 

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना कई ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों में 28 लोग मारे गए. इस सैन्य कार्रवाई से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. पाकिस्तान ने कहा कि उसके सशस्त्र बलों को 'माकूल जवाबी कार्रवाई' के आदेश दे दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में कैसे हालात हैं...

भारत में क्या-क्या हुआ?

-हाईअलर्ट: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड की सीमाओं पर सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है.

- नागरिकों की निकासी: नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बसे नागरिकों को बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

-छुट्टियां कैंसिल: गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर सभी अर्धसैनिक बलों के छुट्टी पर गए जवानों को वापस बुलाया गया है.

- स्कूल बंद: पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और गुरदासपुर सहित राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

- करतारपुर कॉरिडोर बंद: गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर कॉरिडोर को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.

- एयरपोर्ट बंद: उत्तरी और पश्चिमी भारत के 18 एयरपोर्ट, जैसे श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, जैसलमेर और चंडीगढ़ को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

- फ्लाइट्स कैंसिल: एयर स्ट्राइक के बाद भारत में 450 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं और कई एयरलाइनों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

पाकिस्तान में हड़कंप

- एयर स्पेस बंद: पाकिस्तान ने अपना पूरा हवाई क्षेत्र अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है.

- इमरजेंसी घोषित: पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर सभी अस्पतालों और सरकारी संस्थाओं को अलर्ट पर रखा गया है.

- मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द: सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सभी को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है.

- स्कूल-कॉलेज बंद: पाकिस्तान के कई शहरों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement