'चार पाकिस्तानी चौकियां हमारा टारगेट थीं, हमने मिट्टी में मिला दिया...', ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव सावंत की ग्राउंड रिपोर्ट

पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का भारतीय सेना ने पूरी ताकत से जवाब दिया, जिसे कई लोग लंका दहन कहते हैं, जो रामायण में हनुमान के वीरतापूर्ण काम की तरह था, जिसमें उन्होंने रावण की सोने की लंका को पूरी तरह से खाक में मिला दिया था.

Advertisement
सेना ने पाकिस्तान हमले को कैसे किया नाकाम सेना ने पाकिस्तान हमले को कैसे किया नाकाम

गौरव सावंत

  • जम्मू,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

पाकिस्तान ने जब जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन अटैक और गोलीबारी की, तो वहां तैनात सेना के जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. भारत की कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले जांबाजों ने आजतक को बताया कि एक तेज और निर्णायक जवाबी हमले के साथ भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को करारा झटका दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ और कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

Advertisement

चंद घंटे में पाकिस्तानी पोस्ट तबाह

जम्मू की फॉरवर्ड पोस्ट से आजतक संवाददाता गौरव सावंत से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजपूत रेजिमेंट के मेजर और उनकी टीम, जिन्होंने पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया था, ने कहा कि उन्होंने कुछ ही समय में पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'PAK के लॉन्च पैड को उसके ही घर में किया तबाह...,' भारतीय सेना ने गौरव सावंत को सुनाया वीरता भरा किस्सा

मेजर ने कहा कि जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में 10 मई को भारतीय इलाकों को निशाना बनाया, तो मेरे कमांडिंग ऑफिसर की ओर से मुझे जो काम सौंपा गया था, वह दुश्मन की चौथी पोस्ट को तबाह करना था, जिसने जम्मू सेक्टर में नागरिक क्षेत्रों और भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की थी.

भारतीय सेना ने किया 'लंका दहन'

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुश्मन की चार चौकियों में से दो हाइब्रिड पोस्ट थीं जो हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के लिए लॉन्च पैड की तरह में काम करती थीं. अधिकारी के अनुसार, भारतीय सेना के पास पहले से ही इन दुश्मन चौकियों के बारे में खुफिया और विस्तृत जानकारी थी.

इसके बाद भारतीय सेना अपनी ताकत का दमदार प्रदर्शन किया, जिसे कई लोग लंका दहन कहते हैं, जो रामायण में हनुमान के वीरतापूर्ण काम की तरह था, जिसमें उन्होंने रावण की सोने की लंका को पूरी तरह से खाक कर दिया था. रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार, एडवांस AK-सीरीज राइफलें, हल्की मशीन गन, ग्रेनेड लॉन्चर और सेना के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय सेना ने तगड़ा जवाबी हमला किया.

'बजरंग बली की जय' का युद्ध घोष

मेजर ने आजतक को बताया कि हमने दुश्मन के करीब 18 से 20 जवानों को मार गिराया और इस दौरान जवान 'बजरंग बली की जय'  युद्ध घोष कर रहे थे. सैनिकों के अनुसार, भारतीय सेना के पास इस क्षेत्र में तकनीकी लाभ भी था, जिसके कारण वे पाकिस्तानी चौकियों का सफलतापूर्वक पता लगा सकते थे और उन्हें तबाह करने में सफल रहे.

एक अन्य पोस्ट पर तैनात भारतीय जवान ने बताया कि हम लगातार पोस्ट पर टारगेट की निगरानी कर रहे थे और यह ट्रैक कर रहे थे कि बम कहां गिर रहे हैं और कहां नहीं. निगरानी इनपुट के आधार पर हमने जवाब कार्रवाई की. एक अन्य जवान ने कहा कि दुश्मन भारत के कम्युनिकेशन सिस्टम को जाम करने या उसका सर्विलांस को रोक पाने में फेल साबित हुआ. भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत जवाबी हमला करते हुए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसके जवाब में, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल करके कई भारतीय सीमावर्ती शहरों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और सीमा पार से गोलीबारी की. हालांकि भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement