तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी बंगाल में चढ़ा सुरक्षाबलों के हत्थे, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

पश्चिम बंगाल से जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये शख्स की पहचान जावेद मुनशी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) का प्रमुख सदस्य है. जावेद मुनशी ने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण हासिल किया था और वो अपने संगठन के लिए नए लड़कों की भर्ती करता था. अब पुलिस की टीम उसे लेकर जम्मू-कश्मीर रवाना हो गई है जहां उससे पूछताछ होगी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके में एक संयुक्त अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर पुलिस, पश्चिम बंगाल एसटीएफ और राज्य पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुई है.

गिरफ्तार शख्स की पहचान जावेद मुनशी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) का प्रमुख सदस्य है. सूत्रों के अनुसार, जावेद मुनशी श्रीनगर का निवासी है और उसने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण हासिल किया है.

Advertisement

वह कुछ दिनों पहले बंगाल आया था और कैनिंग क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों को उसके ठिकाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई. जावेद मुनशी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में था.

बताया जा रहा है कि तहरीक-उल-मुजाहिदीन संगठन में उसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है. वह संगठन की रणनीतियों को अंजाम देने और नए आतंकवादियों की भर्ती के लिए सक्रिय था.

गिरफ्तारी के बाद मुनशी को जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. इस दौरान उससे आतंकवादी संगठन के अन्य सदस्यों, उनके ठिकानों और योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है. सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि उसने पश्चिम बंगाल में छिपने के लिए किस तरह की सहायता प्राप्त की और उसका यहां आने का मकसद क्या था. 

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय लोग हैरान हैं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आतंकवादियों की किसी भी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement