Weather Updates: ओडिशा में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Odisha Rain Updates: ओडिशा के विभिन्न जिलों में वज्रपात से साथ बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया वहां, 12-20 सेंटीमीटर बारिश और येलो अलर्ट वाले जिलों में 7-10 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है.

Advertisement
Heavy Rainfall Alert in Odisha: ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी Heavy Rainfall Alert in Odisha: ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • ओडिशा में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
  • 4 जिलों में ऑरेज, 13 जिलों में येलो चेतावनी

Weather Forecast Odisha Rainfall: उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की झमाझम बारिश (Monsoon Rainfall) हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज एवं 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के गंजाम जिले में सर्वाधिक बारिश 130.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. 

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि अगले 5 दिन तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में वज्रपात से साथ बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 17 जिलों में चेतावनी जारी की है. जिसमें दक्षिण ओडिशा के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के केंद्रपाड़ा जिले में 94.2 मिलीमीटर और सुंदरगढ़ जिला 78.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना इसलिए भी है, क्योंकि मॉनसून बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ संयुक्त है.

Advertisement


इन 17 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
दास ने विस्तार से बताया कि ऑरेंज अलर्ट के दौरान राज्य के 4 जिलों जिसमें कालाहांडी, कंधमाल, गंजाम और बौद्ध में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, जिन 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है, उसमें पुरी, खुर्दा, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, रायगढ़, कोरापुट, बलांगीर, बरगढ़, केंदुझर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, और गंजाम शामिल है.

दास ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया वहां, 12-20 सेंटीमीटर बारिश होने की आशंका है. वहीं, येलो अलर्ट जारी किए गए जिलों में 7-10 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement