अफसर बनी दुल्हन, पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन दूल्हे राजा', ऐसे पकड़ा गया 49 महिलाओं को शादी का झांसा देने वाला

पुलिस ने इस ठग को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. इसके लिए एक महिला पुलिस अधिकारी की मदद ली गई. इस ऑपरेशन को 'दूल्हे राजा' नाम दिया गया. महिला पुलिस अधिकारी ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई. फिर सत्यजीत को अपने वादों में फंसाया.

Advertisement
दुल्हन बन महिला अधिकारी ने चलाया 'ऑपरेशन दूल्हे राजा'. (सांकेतिक फोटो) दुल्हन बन महिला अधिकारी ने चलाया 'ऑपरेशन दूल्हे राजा'. (सांकेतिक फोटो)

अजय कुमार नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है.कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर करीब 49 महिलाओं से शादी का वादा किया था. उनसे अफेयर चला रहा था. उसकी पहले से ही 5 शादी हो चुकी है. आरोपी की पहचान 36 वर्षीय सत्यजीत मनगोविंद सामल के रूप में हुई है. मैट्रिमोनियल साइट के जरिए वह महिलाओं को निशाना बनाता था.

Advertisement

ऐसे सामने आया मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कुछ समय से ठगी की शिकायत मिल रही थी. जब इसकी  जांच की गई तो इसमें कई एंगल सामने आए. दो महिलाएं मिलीं जिन्होंने दावा किया कि एक शख्स ने उनसे शादी के बाद ठगी की है और लाखों का चूना लगाया है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए बड़े पैमाने पर जांच शुरू की.

चलाया गया ऑपरेशन दूल्हे राजा

पुलिस ने इस ठग को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. इसके लिए एक महिला पुलिस अधिकारी की मदद ली गई. इस ऑपरेशन को 'दूल्हे राजा' नाम दिया गया. महिला पुलिस अधिकारी ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई. फिर सत्यजीत को अपने वादों में फंसाया. दोनों में शादी को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही सत्यजीत वहां आया आसपास मौजूद पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा.

Advertisement

तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को करता था टारगेट

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सत्यजीत ने बताया कि वह जाजपुर का रहने वाला है, लेकिन बाद में भुवनेश्वर शिफ्ट हो गया. वह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के जरिए तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को ढूंढता था. उन्हें खुद को बड़ा अधिकारी बताकर अपनी बातों में फंसाता था. फिर शादी का वादा करता था. उसने महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने की भी बात स्वीकार की. उसने बताया कि वह पहले महिलाओं को महंगे गिफ्ट्स देता था ताकि वह उनका भरोसा जीत सके फिर किसी न किसी बहाने से उनसे पैसे ऐंठता था. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बहकर ओडिशा पहुंची महिला, पैरों में बंधी थी जंजीरें, ऐसे बची जान

हर ठगी के बाद जाता था दुबई

पुलिस की पूछताछ में सत्यजीत ने बताया कि वह एक बार में ठगी करने के बाद दुबई भाग जाता था. दुबई में रुककर वहीं से दूसरा टारगेट ढूंढता था. एक बार टारगेट के फंस जाने के बाद ही वह भारत आता था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों की महिलाएं इसके टारगेट पर थी. 

दुबई क्यों जाता था, होगी जांच

भुवनेश्वर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमें संदेह है कि दुबई की उसकी लगातार यात्राओं के पीछे जरूर कोई बड़ा राज है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि चैट और महिलाओं के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement