दांत साफ करते-करते 9 इंच लंबी दातून निगल गया शख्स, पेट में फंसी तो ऐसे डॉक्टरों ने बचाई जान

एक 80 साल के बुजुर्ग ने दांत साफ करते समय गलती से 9 इंच लंबी नीम की दातून निगल ली. इससे वह गंभीर परेशानी में पड़ गए और खाना तक नहीं खा पा रहे थे. परिवारवालों ने उन्हें MKCG मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, बेरहामपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक घंटे की सर्जरी कर दातून को सफलतापूर्वक बाहर निकाला. सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
सर्जरी के बााद बाहर निकाला गया दातून (Photo: Screengrab) सर्जरी के बााद बाहर निकाला गया दातून (Photo: Screengrab)

अजय कुमार नाथ

  • गंजम,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

ओडिशा के गंजम जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 80 साल के बुजुर्ग कमाराजू नायक ने दांत साफ करते समय गलती से 9 इंच (लगभग 25 सेंटीमीटर) लंबी दातून निगल ली. घटना नतांगा गांव की है. दातून निगलने के बाद उन्हें लगातार तकलीफ होने लगी और वो खाना तक नहीं खा पा रहे थे.

दातून निगलने के बाद पेट में तेज दर्द

Advertisement

परिवार के लोग पहले उन्हें भंजनागर मेडिकल लेकर गए, जहां से उन्हें MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों ने तुरंत जांच की और पाया कि दातून उनकी इसोफैगस (खाद्यनली) में फंस गई है, जिससे खाना पेट तक नहीं जा पा रहा था और उन्हें तेज दर्द भी हो रहा था.

MKCG के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजीत कुमार मिश्रा के मुताबिक, 'मरीज पिछले 8-10 दिनों से पेट दर्द और भोजन न जाने की समस्या से जूझ रहे थे, उनका ब्लड प्रेशर भी हाई था, बावजूद इसके सर्जरी को प्राथमिकता देकर एक घंटे में सफलतापूर्वक दातून बाहर निकाल लिया गया. ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति स्थिर है.'

25 सेंटीमीटर लंबी थी दातून

इस पूरी घटना ने गांव और अस्पताल में लोगों को हैरान कर दिया. डॉक्टरों ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दांत या जीभ साफ करने के दौरान खासकर बुजुर्ग और बच्चे सावधानी बरतें, पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई हो, लेकिन 25 सेंटीमीटर लंबी दातून निगलने का यह मामला बेहद दुर्लभ है.

Advertisement

फिलहाल बुजुर्ग कमाराजू नायक की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. परिवारजन और गांव के लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि समय रहते उनका सही इलाज हो गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement