ओडिशा के पुरी जिले के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय नाबालिग पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी. हमले के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि नाबालिग का शरीर 70% जल चुका है, और इलाज चल रहा है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स भुवनेश्वर में रेफर किया गया है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की. उन्होंने पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा के आत्मदाह के मामले में बड़ा खुलासा, प्रिंसिपल ने यौन शोषण की शिकायत वापस लेने का बनाया था दबाव
नाबालिग के भाई ने क्या कहा?
नाबालिग के भाई का कहना है, "सुबह मेरी बहन कुछ किताब लेकर अपने दोस्त के पास जा रही थी. रास्ते में 3 लोगों ने अपहरण कर लिया. नदी के पास नदी के पास के इलाके में पेट्रोल से जला दिया. फिर मेरी बहन ने नाबालिग लोगों की मदद की. लोगों ने हमें फोन किया. घर से 500 मीटर दूर हमला हुआ. हमें पता नहीं क्यों हमला किया गया. पुलिस में मामला दर्ज है. अभी बच्ची का ईलाज चल रहा है. बच्ची की अभी तक सुनवाई नहीं हुई है."
नाबालिग को भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती
डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने एक्स पोस्ट में कहा, "बलंगा इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा सड़क पर पेट्रोल डालकर एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगाने की खबर सुनकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं. लड़की को तुरंत भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सभी मेडिकल का खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे. पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा के आत्मदाह मामले पर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया टियर गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल
बीएड की छात्रा ने किया आत्मदाह, अस्पताल में मौत
यह घटना तब सामने आई है जब कॉलेज में एचओडी के उत्पीड़न से परेशन होकर कुछ दिन पहले ही एक छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी, जिसकी भुवनेश्वर के एम्स में ही इलाज के दौरान मौत हो गई. 20 वर्षीय छात्रा बीएड की पढ़ाई कर रही थी. उसने कथित यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया. बताया गया कि छात्रा ने अपने एचओडी के खिलाफ कई बार शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
अजय कुमार नाथ