ओडिशा के क्योंझर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निजी रेजिडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में 15 वर्षीय छात्र की उसके ही तीन सहपाठियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक छात्र की पहचान के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि छात्र बरिया थाना क्षेत्र के टांगरपाड़ा गांव का रहने वाला था.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की. पुलिस का कहना है कि यह घटना क्योंझर शहर के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में हुई, जहां गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कोर्स करने के लिए जिले और राज्य के बाहर से भी छात्र आए हुए थे. मृतक छात्र भी उन्हीं में शामिल था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 12 साल के बच्चे का अपहरण और हत्या करने वाले 2 आरोपियों को बॉम्बे HC से मिली जमानत
मंगलवार को जलधर के चाचा युधिष्ठिर महानत ने क्योंझर टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने भतीजे की मौत को लेकर साजिश की आशंका जताई. शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि जलधर का उसके तीन हॉस्टलमेट्स के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद के चलते तीनों नाबालिगों ने मिलकर जलधर की गला दबाकर हत्या कर दी.
केउंझर सदर के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) सुधर्शन गंगोई ने बताया कि तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं और उन्हें हत्या के आरोप में पकड़ा गया है. घटना के बाद जलधर के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया गया. स्थानीय प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच का भरोसा दिलाया है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है.
aajtak.in