NSUI बेरोजगारी-पेपर लीक के मुद्दे को लेकर 5 दिसंबर को करेगी संसद का घेराव

कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने देश भर के छात्रों और युवाओं से इस आंदोलन में शामिल होने और शिक्षा व रोजगार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना और उनकी आवाज बुलंद करना है.

Advertisement
 कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई बेरोजगारी-पेपर लीक के मुद्दे पर 5 दिसंबर को संसद का घेराव करेगी. (Photo: X/@NSUI) कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई बेरोजगारी-पेपर लीक के मुद्दे पर 5 दिसंबर को संसद का घेराव करेगी. (Photo: X/@NSUI)

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

कांग्रेस की छात्र इकाई, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने 5 दिसंबर, 2024 को संसद मार्च और घेराव का आह्वान किया है. यह कदम बेरोजगारी, भर्ती प्रक्रिया में देरी और शिक्षा फंड में कटौती जैसे मुद्दों को लेकर उठाया गया है.
आजतक से बात करते हुए चौधरी ने 'हम बदलेंगे' अभियान की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना और उनकी आवाज बुलंद करना है.

Advertisement

युवाओं की चुनौतियों पर बोलते हुए वरुण चौधरी ने कहा, 'बेरोजगारी, पेपर लीक और भर्ती में भ्रष्टाचार ने हमारे छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है. सरकार की ओर से स्कॉलरशिप और शिक्षा फंड में कटौती विशेष रूप से वंचित वर्गों को नुकसान पहुंचा रही है. हम चुप नहीं बैठेंगे. संसद मार्च के जरिये भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, सेना में स्थायी भर्ती की बहाली और स्कॉलरशिप की पुनर्बहाली की मांग की जाएगी.'

उन्होंने कहा कि 'हम बदलेंगे' अभियान का लक्ष्य 250 से अधिक विश्वविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर नियुक्त कर छात्रों को नेतृत्व का प्रशिक्षण देना और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना है. सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए वरुण चौधरी ने कहा, 'मौलाना आजाद फेलोशिप जैसे स्कॉलरशिप को खत्म करना और SC, ST और OBC के लिए फंड में भारी कटौती करना यह दिखाता है कि सरकार समान शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है.'

Advertisement

कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने देश भर के छात्रों और युवाओं से इस आंदोलन में शामिल होने और शिक्षा व रोजगार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है. वरुण चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सबसे युवा सचिव रह चुके हैं. उन्हें इस साल जनवरी में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने नीरज कुंदन की जगह ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement