'धन्यवाद, जो आप मेरे घर आए...', छठ पर घर आए नीतीश तो चिराग पासवान ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

इससे पहले बिहार के समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच गर्मजोशी भरा पल देखने को मिला था. इस दौरान चिराग ने मंच पर पहुंचकर नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था.

Advertisement
चिराग पासवान के घर पहुंचे नीतीश कुमार (Photo: ITG) चिराग पासवान के घर पहुंचे नीतीश कुमार (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

बिहार समेत उत्तर भारत में इस समय छठ के महापर्व की धूम मची है. छठ के इस पावन पर्व के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पहुंचे.

चिराग पासवान ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार.

Advertisement

बता दें कि लोकआस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ हो चुका है. हर ओर श्रद्धा और आस्था के रंग नजर आ रहे हैं. छठ के इस महापर्व का आज दूसरा दिन है. छठ के दूसरे दिन खरना पूजा होती है और खरना का प्रसाद बनता है. इसके बाद अगले दो दिन अलग-अलग समय पर सूर्य देवता को अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाएगी. 

बता दें कि बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. एनडीए में हुए सीट बंटवारे में जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चिराग की पार्टी 29 सीटों, जीतनराम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement