'शर्मनाक है कि केजरीवाल ने एक शब्द नहीं कहा...', स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण

Swati Maliwal Case: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोलकाता में कहा कि ये बहुत ही चौंकाने वाला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई मारपीट को लेकर एक शब्द नहीं कहा. सीएम ने इस घटना पर कुछ नहीं किया, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और यहां तक कि एक शब्द नहीं कहा.

Advertisement
निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान आया है. सीतारमण ने इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

सीतारमण ने कोलकाता में कहा कि ये बहुत ही चौंकाने वाला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई मारपीट को लेकर एक शब्द नहीं कहा. सीएम ने इस घटना पर कुछ नहीं किया, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और यहां तक कि एक शब्द नहीं कहा.

सीतारमण ने कहा कि इसके बजाए बुधवार को केजरीवाल को आरोपी बिभव कुमार के साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया. मुझे बताया गया कि उत्तर प्रदेश में केजरीवाल को आरोपी के साथ देखा गया है. ये बहुत ही शर्मनाक है कि एक महिला जो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही है, उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया.

Advertisement

विभव कुमार पर क्या हैं आरोप?

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement