Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें....

यूपी के गांवों में कोरोना से हालात लगतार खराब होती जा रही है. वहीं तीसरी लहर की चेतावनी भा जारी हुई है जिसमें बच्चों पर खतरा बताया जा रहा है. AAP मंत्री इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की जमाखोरी करने का आरोप लगा है.

Advertisement
बड़ी खबरें बड़ी खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

यूपी के गांवों में कोरोना से हालात लगतार खराब होती जा रही है. वहीं तीसरी लहर की चेतावनी भा जारी हुई है जिसमें बच्चों पर खतरा बताया जा रहा है. AAP मंत्री इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की जमाखोरी करने का आरोप लगा है. वहीं कंगना ने TMC पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिनके हाथ मासूमों के खून से रंगे हैं, मुझे डरा नहीं सकते. वहीं WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

UP: गांवों में हालात बदतर, लोग नदी में प्रवाहित कर रहे शव, यमुना में दर्जनों लाशें दिखने से हड़कंप 
उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात कितने विस्फोटक हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अब गांवों में भी इस महामारी ने तबाही के मंजर दिखाना शुरू कर दिया है. यूपी के हमीरपुर जिले से ऐसी ही दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर यमुना नदी में एक साथ कई शवों को उतरता हुआ देखा गया. बताया गया कि गांव वाले अग्निदाह करने के बजाय शवों को सीधे यमुना में प्रवाहित कर रहे हैं.

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बन सकते हैं शिकार? जानें कबतक आएगी वैक्सीन 
कोरोना की दूसरी लहर से ही देश में हाहाकार मचा है और इसी बीच तीसरी लहर की बात ने सबको डरा दिया है, लेकिन बात डरने की नहीं है, अलर्ट रहने की है, खुद को तैयार करने की है, क्योंकि दूसरी लहर पर जैसी बेफिक्री थी, वो बेफिक्री हम तीसरी लहर में नहीं दिखा सकते. तीसरी लहर में खतरा सीधे बच्चों पर है. तीसरी लहर में बच्चे संक्रमण का शिकार बन सकते हैं.

Advertisement

AAP मंत्री इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की जमाखोरी करने का आरोप, दिल्ली HC में होगी पेशी 
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरी जरूरी चीजों की होर्डिंग भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है. पुलिस से लेकर कोर्ट तक, सभी ने इस पर कड़ा रुख अपना रखा है. इसी का नतीजा है कि अब आम आदमी पार्टी के एमएलए और मंत्री इमरान हुसैन पर भी कार्रवाई हो सकती है. उन्हें शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

TMC पर भड़कीं कंगना- जिनके हाथ मासूमों के खून से रंगे हैं, मुझे डरा नहीं सकते 
ट्विटर पर ममता बनर्जी को खरी-खरी सुनाने की वजह कंगना रनौत मुश्किल में आ गई हैं. कंगना के खिलाफ तृणमूल के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने शिकायत शुक्रवार को दर्ज कराई है. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कोलकाता के उल्टाडांगा थाने में कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगाया. शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में हेट स्पीच से हिंसा भड़काने की कोशिश की है.

WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 20 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. वहीं, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement