NewsWrap-पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उन्नाव केस में नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. इस पूरे मामले में अनुसूचित आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. वहीं क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
उन्नाव केस में जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग (पीटीआई) उन्नाव केस में जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

उन्नाव केस में नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. इस पूरे मामले में अनुसूचित आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. वहीं क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. उन्नाव केस: पोस्टपार्टम के बाद दोनों लड़कियों के शव लेकर घर पहुंचा परिवार
नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम में ज़हरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में जहरीले पदार्थ की मौजूदगी मिली है. पूरे मामले में अनुसूचित आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

2. बंगाल: रोड शो में भीड़ देखकर बोले अमित शाह- जनता ममता सरकार खत्म करना चाहती है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में हैं. अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. शाम को इसी जिले में गुरुवार को ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

3. किसानों का 4 घंटे का रेल रोको अभियान खत्म, रेलवे का दावा- अब सब कुछ सामान्य

किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा की गई थी. दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और बिहार समेत कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर लोगों ने प्रदर्शन किया. 

4. फांसी के फंदे से चंद दिन दूर शबनम के मासूम बेटे की अपील- राष्ट्रपति अंकल...मेरी मां को माफ कर दीजिए
अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड की गुनाहगार शबनम के इकलौते बेटे ने बताया कि उसकी मां उसे बेहद प्यार करती है. उसे गले लगाती है और पैसे भी देती है. इस मासूम ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपनी मां के गुनाहों की सजा को माफ करने की अपील की है, ताकि उसके सिर से मां का साया न उठ जाए. 

Advertisement

5. IPL इतिहास की 10 सबसे महंगी बोलियां, सबको पछाड़कर मॉरिस टॉप पर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 'धन वर्षा' हुई. क्रिस मॉरिस ने तो इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement