Newswrap: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को फ्री एजुकेशन देने का ऐलान किया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान पर दिया है विवादित बयान. शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान पर दिया है विवादित बयान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर तहरीर दी गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को फ्री एजुकेशन देने का ऐलान किया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम को वर्चुअल तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. मुनव्वर राणा की मुसीबत और बढ़ी, महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का आरोप, लखनऊ में तहरीर
 

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर तहरीर दी गई है. यह तहरीर आंबेडकर महासभा ने दी है. आंबेडकर महासभा ने मुनव्वर राणा के तालिबान और महर्षि वाल्मीकि की तुलना करते हुए दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करवाए जाने की मांग की है. 

2. अफगान के स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के 'लिटिल काबुल' में दुखी दिखाई दिए लोग, जानिए वजह
 
भारत में रहने वाले अफगानियों के लिए बीता दिन (19 अगस्त) काफी अहम माना जाता है, क्याोंकि इस दिन अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. हालांकि, गुरुवार को दिल्ली का लिटिल काबुल कहे जाने वाला इलाका कुछ अच्छा नहीं था. अफगानी काफी उदास थे और इसके पीछे की वजह अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा करना है. अमेरिकी सैनिकों के वतन वापसी के कुछ ही समय बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया. 

Advertisement

3. द‍िल्ली सरकार का ऐलान, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को उसी स्कूल में मिलेगी फ्री एजुकेशन

 दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को फ्री एजुकेशन देने का ऐलान किया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि जो छात्र पिछले साल मार्च के बाद अनाथ हो गए हैं या माता या पिता खोए हैं, उन्हें उसी स्कूल में समायोजित किया जाए और मुफ्त शिक्षा की पेशकश की जाए. डीडीए या सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर चल रहे निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

4. श्रीलंका में कोरोना वायरस का कहर, 30 अगस्त तक लॉकडाउन का ऐलान
 
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टरों और शक्तिशाली बौद्ध पादरियों के बढ़ते दबाव के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटभाया राजपक्षे ने शुक्रवार रात से 10 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आदेश दिया है. नेशनल ऑपरेशंस सेंटर फॉर कोविड प्रिवेंशन ने कहा कि लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर 30 अगस्त की सुबह 4 बजे तक रहेगा.

5. सोनिया गांधी की विपक्षी दलों संग बैठक में SP क्यों नहीं हुई शामिल? जानिए पार्टी ने क्या दिया जवाब
 
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम को वर्चुअल तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें कांग्रेस समेत 19 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि बैठक से समाजवादी पार्टी ने दूरी बनाई रखी. शुरुआत में बैठक में सपा के शामिल न होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खुद समाजवादी पार्टी ने इसके पीछे की वजह बता दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement