19 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र में 9 दिन संसद चली है. पिछले 7 दिनों की कार्यवाही की बात करें तो लोकसभा 4 घंटे और राज्यसभा सिर्फ 8.2 घंटे ही चल पाई है. दूसरी ओर एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना आज टोक्यो में टूट गया. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. ...हंगामे वाला मॉनसून सत्र, 7 दिनों की कार्यवाही में 12 घंटे चली संसद, 53.85 करोड़ रुपये बर्बाद
19 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र में 9 दिन संसद चली है. पिछले 7 दिनों की कार्यवाही की बात करें तो लोकसभा 4 घंटे और राज्यसभा सिर्फ 8.2 घंटे ही चल पाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने आज शिक्षा नीति 2020 के एक साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि 8 राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेज, 5 भारतीय भाषाओं-हिंदी-तेलुगू-तमिल, मराठी और बांग्ला में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं.
3. Tokyo Olympics: आंखों में आंसू... चेहरे पर मुस्कान के साथ बाहर हुईं दिग्गज मैरीकॉम
एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना गुरुवार को टूट गया. टोक्यो खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से उन्हें 2-3 से हार झेलनी पड़ी.
4. राफेल डील पर राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल, कहा- अल्पमत में भी सच तो सच रहता है
राहुल गांधी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे फ्रेंच NGO शेरपा के हवाले से लिखा गया था. शेरपा NGO ने राफेल डील पर सवाल उठाए हैं. आरोप लगाया है कि डील में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार हुआ.
5. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- मेडिकल कोर्सेज में OBC को 27%, EWS को 10% रिजर्वेशन
अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses) में ओबीसी स्टूडेंट्स (OBC) को 27 फीसदी और इकॉनोमिक्ली वीकर सेक्शन (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
aajtak.in