NEWSWRAP-पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

NEGVAC की तरफ से दी गई सिफारिशों में यह कहा गया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज दी जाए जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया. तो वहीं सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि कोरोना काल में भी एलओसी और एलएसी दोनों ही सरहद पर सेना की तैयारी में कोई कमी नहीं आई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

NEGVAC की तरफ से दी गई सिफारिशों में यह कहा गया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज दी जाए जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया. तो वहीं सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि कोरोना काल में भी एलओसी और एलएसी दोनों ही सरहद पर सेना की तैयारी में कोई कमी नहीं आई है. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...  

Advertisement

1. कोरोना से रिकवरी के तीन महीने बाद ही लगेगी वैक्सीन, सरकार की नई गाइडलाइंस

NEGVAC की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर दिए गए सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. NEGVAC की तरफ से दी गई सिफारिशों में यह कहा गया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज दी जाए. 
  
2. दिल्ली में ब्लैक फंगस का कहर, मैक्स हॉस्पिटल-एम्स में 45 केस, मूलचंद में गई एक मरीज की जान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के कई मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में इस बीमारी के कारण एक मरीज की मौत भी हो गई.

3. HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- नेताओं के लिए गलती स्वीकार करना उनके खून में नहीं

Advertisement

दिल्ली में न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा था. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने पर विचार करने को कहा है.

4. Tauktae की तबाही के बाद चक्रवात 'yaas' का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से टकराएगा

जानकारी दी गई है कि 25-26 मई को चक्रवात तूफान यास बंगाल की खाड़ी से टकराने जा रहा है. 22 मई तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं.

5. Exclusive: LAC पर चीन की बढ़ती हलचल पर बोले सेना प्रमुख जनरल नरवणे, 'इस बार वे हमें नहीं चौंका सकते'

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कोरोना काल में भी एलओसी और एलएसी दोनों ही सरहद पर सेना की तैयारी में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा है कि चीनी सेना हर साल की तरह अपने ट्रेनिंग एरिया में आई है. चीन की हर हरकत पर हमारी पूरी तरह से नज़र है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement