NewsWrap: पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कोरोना वायरस की भयानक लहर से देश जूझ रहा है. देश में कोरोना से संक्रमण के 3.52 लाख नए केस सामने आए हैं. बांदा जेल में मुख्तार अंसारी समेत 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
भारत में कोरोना का कोहराम जारी (फाइल फोटोः पीटीआई) भारत में कोरोना का कोहराम जारी (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

कोरोना वायरस की भयानक लहर से देश जूझ रहा है. देश में कोरोना से संक्रमण के 3.52 लाख नए केस सामने आए हैं. बांदा जेल में मुख्तार अंसारी समेत 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. चौतरफा आलोचना के बाद अमेरिका के तेवर में बदलाव आया है और अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत ने संकट के समय में हमारा सहयोग किया था, अब हम करेंगे. आर अश्विन आईपीएल से हट गए हैं.

Advertisement

1- कोरोना से त्राहिमाम: 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.52 लाख केस, 2812 की मौत, करीब 2 लाख ठीक भी हुए

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की भयानक लहर का सामना कर रहा है. हर बदलते दिन के साथ देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में भी भारत में रिकॉर्डतोड़ कोरोना के केस सामने आए हैं. सोमवार को भारत में कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है. बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं. पिछले 4 दिनों में क्रमश: 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement

2- बांदा जेल में कोरोना विस्फोट, मुख्तार समेत अब तक 50 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 25 हजार से ज्यादा है. हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में नोएड़ा में कोरोना के 1310 केस आए और 11 लोगों की मौत हुई. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 714 नए मरीज मिले.

3- कोरोना से लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, बाइडेन बोले- संकट में भारत ने हमारी मदद की, अब हम करेंगे

भारतीय NSA अजित डोभाल और अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की बातचीत के बाद अब अमेरिका अपने प्रतिबंध वाले रुख से पीछे हट गया है और हर तरह का सहयोग देने की बात कर रहा है. इस सकारात्मक बदलाव में अब अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से एक बड़ा बयान भी आ गया है. जिसमें उन्होंने भारत को मदद देने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट करते हुए कहा है, ''महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.''

Advertisement

4- झारखंड: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग ठप

नक्सलियों ने झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में रविवार रात को रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग ठप हो गया है. जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ के पास नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. घटना रात सवा दो बजे की है. इस घटना के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया है.

5- IPL पर कोरोना का असर: दिल्ली के दिग्गज स्पिनर ने लिया ब्रेक, टीम का आया ये बयान 

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से ब्रेक लेने का ट्वीट कर ऐलान किया है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया. अश्विन ने लिखा, ‘मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं उनका साथ देना चाहता हूं. मैं वापस आकर खेलने की कोशिश करूंगा, अगर सब सही होता है तो. धन्यवाद.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement