Newswrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

देशभर में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो रही है. जब तीसरी लहर की दस्तक हो और टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ रही हो तो सरकार के लिए यह चिंता का सबब बन जाती है. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

कोरोना संकट के बीच एक साल की देरी से टोक्यो ओलंपिक  शुरू होने जा रहा है. ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. कोरोना संकट के बीच एक साल की देरी से टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है. ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. केरलः देश की पहली कोरोना मरीज फिर से हुई संक्रमित, अभी वैक्सीन भी नहीं लगी थी
 

देश में एक तरफ कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases in India) में कमी आती जा रही है तो दूसरी तरफ केरल (Coronavirus in Kerala) में हालात चिंता बढ़ा रहे हैं. अब खबर आई है कि देश की पहली कोरोना संक्रमित (First Covid Patient) को फिर से कोरोना (Corona) हो गया है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे अभी घर पर ही क्वारनटीन रखा गया है. देश की पहली कोरोना मरीज एक मेडिकल स्टूडेंट थी, जो पिछले साल चीन के वुहान (Wuhan) से लौटी थी. 

2. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले का बेटा कैसे बना तीरंदाज, PM मोदी को खिलाड़ी ने बताई कहानी
 
कोरोना संकट के बीच एक साल की देरी से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) शुरू होने जा रहा है. ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उनके संघर्ष की कहानी के बारे में भी जाना और उनके माता-पिता से भी बात की.

Advertisement


3. Cabinet Expansion: संगठन के 3 अहम नेता मंत्रिमंडल में, अब BJP में बदलाव की तैयारी!
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी कैबिनेट का जम्बो विस्तार किया था. इस कैबिनेट विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी और विश्वेश्वर तुडु को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई. इन नेताओं के केंद्र में मंत्री बनने के साथ ही यह साफ हो गया कि सरकार के बाद अब बीजेपी संगठन में भी बड़े बदलाव होंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के कारण संगठन में खाली हुए पद जल्दी ही भरे जाएंगे. 

4. उत्तर प्रदेश में MSP पर गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ खरीद! सरकार ने बताए आंकड़े
 
उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू (Wheat) की खरीद का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. मौजूदा सत्र 2021-22 के दौरान प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 12.98 लाख किसानों से 56.41 लाख मीट्रिक गेहूं (Wheat) की खरीद की है. ये अब तक की सबसे अधिक खरीद है. आरएमएस 2020-21 में 6.64 लाख किसानों से 35.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी. इसी के साथ खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 10.22 लाख किसानों (Farmers) से 66.84 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है. प्रदेश में ये भी अब तक धान की सबसे अधिक खरीद है. 

Advertisement

5. आजतक की पड़ताल: क्यों सुस्त पड़ रही है टीकाकरण की रफ्तार?
 
देशभर में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो रही है. जब तीसरी लहर की दस्तक हो और टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ रही हो तो सरकार के लिए यह चिंता का सबब बन जाती है. राजधानी दिल्ली में भी टीके की किल्लत है जिसको खुद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी स्वीकार रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि वैक्सीन की किल्लत के चलते रफ्तार कम हुई है. जानते हैं दिल्ली के अलावा एनसीआर के दूसरे शहरों का हाल क्या है?   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement