NewsWrap: हाथरस में पुलिस की पहरेदारी, पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

हाथरस में लगातार तीसरे दिन पुलिस की पहरेदारी है. गांव में आने-जाने पर पाबंदी जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर बाद हाथरस जाएंगे. पुलिस की पहरेदारी पर कांग्रेस का कोर्ट जाने का भी प्लान है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी रोहतांग में आज अटल टनल का उद्धाटन करेंगे. पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
हाथरस में पुलिस का पहरा (फोटो-PTI) हाथरस में पुलिस का पहरा (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

1- राहुल गांधी आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे, दो दिन पहले हुआ था हंगामा
हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन पहले ही पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए निकले थे. तब पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया था. राहुल गांधी आज फिर हाथरस रवाना हो सकते हैं. बताया जाता है कि वे दोपहर के समय हाथरस के लिए निकलेंगे. उनके साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा करेगा.

Advertisement


2- पीएम मोदी रोहतांग में आज अटल टनल का करेंगे उद्घाटन
लाहौल घाटी के बाशिंदों के लिए आज बड़ा दिन है. सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण 'अटल टनल' का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण करने जा रहे हैं. रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी ये टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है. इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे. इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी.


3- शिवसेना MLA का योगी पर निशाना, कहा- मुंबई पुलिस से कराई जाए हाथरस कांड की जांच
उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में शिवसेना भी योगी सरकार पर हमलावर है. शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि हाथरस कांड की जांच मुंबई पुलिस से कराई जाए. इस जांच के लिए मुंबई में भी एक मामला सीआरपीसी 154 के तहत दर्ज किया जाए. प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस तरह से यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव को एक ही रात में बिना परिवार की मौजूदगी में जला दिया, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र में भी एक केस दर्ज होना चाहिए और मुंबई पुलिस यूपी में जाकर इस मामले की तह तक जांच करे. 

Advertisement


4- कोरोना से मौत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत
जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. Worldometers के अनुसार कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 5352078 मरीज कोरोना (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


5- IPL: थके-हारे हांफते धोनी... 5वें नंबर पर उतरकर भी मैच नहीं कर पाए 'फिनिश'
युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (CSK) ने तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से मात दी. शुक्रवार रात आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. अपना पहला आईपीएल खेल रहे अब्दुल समद ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी ओवर में खुलकर खेलने नहीं दिया. जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement