1- ममता का PM मोदी से सवाल- नई संसद पर हजारों करोड़ खर्च, वैक्सिनेशन के लिए नहीं हैं पैसे?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एक टीम आई थी, उन्होंने चाय पी और वापस चले गए. हालांकि COVID चालू है. अब अगर मंत्री आते हैं, तो उन्हें विशेष उड़ानों के लिए भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ेगी. नियम सभी के लिए समान होना चाहिए.
2- दिल्लीः जब्त किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोर्ट का आदेश- अदालत और पुलिसकर्मी करें इस्तेमाल
द्वारका थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर द्वारका इलाके से कुल 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए थे. इस संबंध में विनय अग्रवाल और आकाश वशिष्ठ नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
3- कोरोना: दूसरी लहर का कहर, तीसरी का डर... क्या संपूर्ण लॉकडाउन लगाएगी मोदी सरकार?
भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है, एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी भी दे दी है. ऐसे में एक बार फिर नेशनल लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से इस सवाल का जवाब भी दिया गया है.
4- कोरोना: दिल्ली को पहली बार मिली 730 MT ऑक्सीजन, केजरीवाल बोले- कई लोगों की जान बचेगी
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि केंद्र की तरफ से पहली बार उन्हें 730 MT ऑक्सीजन भेजी गई है. इस बात के लिए उन्होंने सरकार और कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया है.
5- सागर मर्डर केस: दिल्ली पुलिस को रेसलर सुशील कुमार की तलाश, ताबड़तोड़ छापेमारी
एक पहलवान के मर्डर केस में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और बाकी आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है.
aajtak.in