News Menu 30 May: ऑपरेशन सिंदूर पर PAK का कुबूलनामा, IPL प्लेऑफ में RCB का परचम और अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसला आज

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कर्नाटक में एक शख्त की मौत हुई है. वहीं, केरल में 430 और दिल्ली में 104 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

Advertisement
IPL 2025, Ankita Bhandari Case IPL 2025, Ankita Bhandari Case

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 30 मई है. साल 1987 में आज ही के दिन गोवा भारत का राज्य बना था. साल 1961 में पुर्तगाली शासन से आजाद होने के बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था.

फ्राइडे फीस्ट: PM मोदी का यूपी-बिहार दौरा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य बिहार में 48,520 करोड़ रुपये की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे. आज दोपहर में वे 20,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर रवाना हो रहे हैं.

Advertisement

ग्लोबल प्लैटर: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कुबूलनामा... पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने माना कि 10 मई को पाकिस्तान के कार्रवाई करने से पहले ही भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर हमला कर दिया था. 

जस्टिस जलेबी: सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की शपथ... सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों को सुबह 10:30 बजे शपथ दिलवाई गई. चीफ जस्टिस बीआर गवई द्वारा शपथ दिलाए जाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट को पूरी ताकत फिर से हासिल हो गई है. 

सिक्योरिटी सांबर: कश्मीर में शाह, गोवा में राजनाथ... गृह मंत्री अमित शाह, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिले. वहीं, गोवा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत पर ऑपरेशन सिंदूर के नौसैनिकों से मुलाकात की.

Advertisement

क्रिकेट चटनी: IPL फाइनल में RCB का परचम... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौ साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया और पंजाब किंग्स को 101 रनों से हराया. भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.

सियासी मसाला: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस-BJP का टकराव... कांग्रेस ने पहलगाम में सुरक्षा चूक का आरोप लगाते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और उधमपुर के विधायक सहित बीजेपी नेताओं पर सशस्त्र बलों का अपमान करने का आरोप लगाया. विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि वायरल वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पाकिस्तान के राफेल दावों पर मोदी से सवाल किया, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, "कांग्रेस किसके साथ खड़ी है?"

मॉनसून मिक्स: नॉर्थ ईस्ट, साउथ भारत में नमी... नॉर्थ ईस्ट इंडिया, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश हो रही है. नॉर्थवेस्ट भारत में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की उम्मीद है. 

हेल्थ बाइट: भारत में बढ़ते कोरोना मामले... भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कर्नाटक में एक शख्त की मौत हुई है. वहीं, केरल में 430 और दिल्ली में 104 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

Advertisement

लीगल लस्सी: अंकिता भंडारी मामले में आज आएगा फैसला... अंकिता भंडारी मामले में कोटद्वार कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पीड़िता के पिता ने हत्यारों के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है.

कड़वा खुलासा: राजस्थान में नकली खाद का धंधा... टीवी टुडे ने राजस्थान में चल रही 34 फर्जी खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. यहां हर रोज 2 लाख से ज्यादा बोरियां खाद बनाई जाती थीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए सप्लाई की जाती थीं. नकली खाद की वजह से खेत बंजर हो रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है.

अयोध्या ऐपेटाइज़र: नॉन-वेज बैन पर बहस छिड़ी... अयोध्या में राम मंदिर के रास्ते पर नॉन-वेज बैन से भक्तों की तारीफ़ हो रही है, लेकिन दुकानदारों को परेशानी हो रही है. यूपी सरकार ने इसे जमीन पर लाग किए जाने के लिए सात दिन का वक्त दिया है. 

मुंबई मसाला: धारावी का मेगा मेकओवर... धारावी की ₹95,790 करोड़ की पुनर्विकास योजना के तहत सात साल में, 541 एकड़ से ज्यादा जमीन किफायती आवास के लिए चिह्नित की गई है. आदित्य ठाकरे ने इसकी आलोचना करते हुए प्रति निवासी 500 वर्ग फीट के घर की मांग की है.

Advertisement

मणिपुर मोमो: एनडीए की सियासी चाल... मणिपुर में एनडीए ने 44 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जिससे राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कोशिश की जा रही है. 

डिफेंस डल: एनडीए की ऐतिहास परेड... पुणे में एनडीए की 148वीं पासिंग आउट परेड में 17 महिला कैडेट्स ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जो सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. 

ग्लोबल गोलगप्पा: शांगरी-ला वार्ता की शुरुआत... सिंगापुर में 22वीं शांगरी-ला वार्ता शुरू हुई, जिसमें सीडीएस अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आने वाले वक्त में युद्ध पर भारत का नजरिया पेश किया. 

अहमदाबाद आफ्टरटेस्ट: चंदोला तालाब डिमोलिशन... अहमदाबाद के चंडोला तालाब इलाके में 12 हजार से ज़्यादा अवैध घर और झोपड़ियां ढहा दी गईं. ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के लीगल सेल ने पुनर्वास की मांग की है. 

चलते-चलते... 30 मई, 1431 को, अंग्रेजी सेना के खिलाफ अपने देश का नेतृत्व करने वाली फ्रांसीसी नायिका जोन ऑफ आर्क को बगावत के लिए सूली पर जला दिया गया था. उनकी हिम्मत और शहादत ने कई पीढ़ियों का हौसला बढ़ाया. ऐसा माना जाता है कि हमारे पास एक ही जिंदगी है और हम इसे उसी तरीके से गुजारते हैं, जिसमें हम यकीन रखते हैं. लेकिन त्याग करना और बिना यकीन के जिंदगी गुजारना मरने से भी भयानक भाग्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement