News Menu 21 June: देशभर में योग दिवस का जश्न, इजरायल से जंग के बीच ईरान से भारत लौट रहे इंडियन स्टूडेंट्स

इजरायल पर ईरान के ताजा हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इजरायल के कई शहरों से धमाकों की आवाज सुनने को मिल रही है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे राजनयिक प्रयासों के प्रति धोखा बताया. 

Advertisement
आज तक न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है? आज तक न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 21 जून है. 2014 में आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी. इसके बाद से हर साल इसी दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

जियोपॉलिटिकल रायता और इजरायल-ईरान का बढ़ता तनाव... इजरायल पर ईरान के ताजा हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इजरायल के कई शहरों से धमाकों की आवाज सुनने को मिल रही है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे राजनयिक प्रयासों के प्रति धोखा बताया. 

Advertisement

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों की वापसी... इजरायल से जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार 500 कश्मीरियों सहित 1000 भारतीय छात्रों को स्वदेश ला रही है.

विश्वभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जश्न... विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन लाख लोगों के साथ योग किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सराहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी योग समारोह में हिस्सा लिया.

बिटर बाइट... भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अगुवआई में AIFF सर्कस की तरह काम कर रहा है. 

Advertisement

इंग्लिश ब्रेकफास्ट... लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शकत जड़ा. 

सदर्न मेस... एक महिला की मौत के मामले में केरल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

सीजनल मिक्स... श्रीनगर में गर्मी का सितम जारी है. शुक्रवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को भी गर्मी जारी रहने का अनुमान जताया है. झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई ङै. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून आ गया है. 

अब चलते-चलते... 21 जून 2015 को दुनियाभर में पहला योग दिवस मनाया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement