रेलवे का नया ऑफर... आने और जाने का ट्रेन टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट

रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट मिलेगी. यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की गई है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.

Advertisement
रेलवे ने यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके. (Photo: Freepik) रेलवे ने यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके. (Photo: Freepik)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट मिलेगी. यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.

रेलवे ने त्योहारों के सीजन में भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे भर्ती सेल ने 3000 से अधिक अपरेंटिस पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक होगा टिकट

यह योजना 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इसके तहत पहले यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की तारीख के लिए बुक करना होगा. इसके बाद वापसी (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तारीख के लिए ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर क्रैश होकर गिरा ड्रोन, कैमरे से था लैस, RPF-GRP अलर्ट

बेस किराए पर मिलेगी छूट

इस स्कीम में छूट तभी मिलेगी जब दोनों तरफ का टिकट एक ही यात्रियों के नाम से और कन्फर्म हो. रिटर्न टिकट की बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा. छूट केवल रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर दी जाएगी. रेलवे ने बताया कि यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की गई है, ताकि त्योहारों के समय ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर इस्तेमाल हो सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement