रेलवे भर्ती सेल ने 3000 से अधिक अपरेंटिस पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन किसी भी लिखित परीक्षा पर आधारित नहीं होगा, बल्कि कक्षा 10 और आईटीआई परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

Advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे की यूनिटों के लिए 3 हजार से अधिक अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली हैं. (Photo: PTI) रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे की यूनिटों के लिए 3 हजार से अधिक अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली हैं. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

Railway Recruitment Cell Apprentices Recruitment: भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) ने भारतीय रेलवे के वर्कशॉप और डिवीजनों में 3000 से अधिक अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार प्रकोष्ठ की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक लोगों को 13 सितंबर, 2025 से पहले इस पद के लिए आवेदन करना होगा.

शैक्षिक योग्यता

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त, 2025 से शुरू होंगे और उम्मीदवारों को इसके लिए एक आवेदन पत्र भरना होगा. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. प्रकोष्ठ अनुसूचित जाति (SSC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जैसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान कर सकता है.

भर्ती के लिए 10वीं पास होना जरूरी

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार को स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ सकता है, जिसके आधार पर पद के लिए उनकी पात्रता पर विचार किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन किसी लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं, बल्कि कक्षा 10वीं और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement