धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 3 साल में करीब 4800 गिरफ्तार, यूपी में सबसे ज्यादा मामले

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 2018 से 2020 के बीच करीब 4800 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. तीनों सालों में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से हुई हैं. यह आंकड़ा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में पेश किया है.

Advertisement
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित ये आंकड़े लोकसभा में पेश किए गए (सांकेतिक तस्वीर) धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित ये आंकड़े लोकसभा में पेश किए गए (सांकेतिक तस्वीर)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

देश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. ऐसे मामलों में पिछले कुछ वक्त में काफी गिरफ्तारियां भी हुई हैं. इस सबके बीच इससे जुड़ा सवाल लोकसभा में पूछा गया. इसपर केंद्र सरकार ने लिखित में जवाब दिया है. बताया गया है कि 2018 से 2020 के बीच ऐसे मामलों में करीब 4800 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

साल 2020 की बात करें तो इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, वहीं तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, इसके बाद असम का नंबर आता है. वहीं ओडिशा ऐसा राज्य है जहां 2020 में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

ये केस देश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपस में दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित थे. टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की तरफ से इससे जुड़ा सवाल लोकसभा में उठाया गया था. इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित बयान दिया है. नित्यानंद राय ने यह भी बताया कि NIA (National Investigation Agency) ने पिछले छह सालों में इससे संबंधित कुल 17 केस दर्ज किये हैं.

नित्यानंद राय के मुताबिक, साल 2020 में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में 1,763 गिरफ्तारियां हुईं. वहीं 2019 में 1,315 लोग गिरफ्तार हुए. वहीं 2018 में 1716 लोगों को अरेस्ट किया गया. इस तरह इन तीन सालों में कुल 4794 लोग गिरफ्तार हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement