'PUC में 97% अंक लाकर भी मेडिकल सीट नहीं पा सका बेटा', यूक्रेन में जान गंवाने वाले नवीन के पिता का दर्द

नवीन शेखरप्पा के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को पीयूसी में 97 फीसदी अंक लाने के बावजूद मेडिकल सीट नहीं मिल सकी थी. यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए करोड़ो रुपये खर्च करने पड़ते हैं जबकि विदेश में कम खर्च में समान शिक्षा मिल रही है.

Advertisement
रूसी हमले में हुई थी नवीन की मौत (फाइल फोटो) रूसी हमले में हुई थी नवीन की मौत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • नवीन शेखरप्पा के पिता ने एजुकेशन सिस्टम पर उठाए सवाल
  • कहा- यहां से कम खर्च में ही विदेश में मिल रही समान शिक्षा

यूक्रेन में रूस की सेना लगातार बमबारी कर रही है. मिसाइलें दागी जा रही हैं. यूक्रेन में हर रोज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रूस की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि वो सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. रिहाइशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है. इन सबके बीच हर रोज आम नागरिक मारे जा रहे हैं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की रूसी हमले में मौत हो गई.

Advertisement

नवीन शेखरप्पा ने जवान बेटे को गंवाने के बाद देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. डॉक्टर बनने का सपना लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए नवीन के पिता ने कहा है कि पीयूसी में उनके बेटे ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किए थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवीन के पिता ने कहा है कि पीयूसी में 97 फीसदी अंक हासिल करने के बावजूद उनके बेटे को प्रदेश में मेडिकल की एक सीट हासिल नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें- हम बंकर में छिपे हैं, यहां बम गिर रहे....नवीन की मौत के बाद खारकीव में फंसे छात्र ने मांगी मदद

यूक्रेन के खारकीव में रूसी गोलीबारी में जान गंवाने वाले नवीन के पिता ने ये भी कहा है कि मेडिकल में सीट पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. नवीन के पिता ने कहा है कि यहां मेडिकल की एक सीट के लिए जहां करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं इससे कम पैसे खर्च करके ही भारतीय छात्र विदेशों में समान शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: मृतक छात्र नवीन के पिता से PM ने की फोन पर बात, यूक्रेन पर बुलाई बैठक

गौरतलब है कि खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेली निवासी नवीन शेखरप्पा की रूसी गोलीबारी में मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय की ओर से नवीन की मौत को लेकर जानकारी दी गई थी. इस घटना के बाद पीएम मोदी ने भी नवीन के पिता से फोन कर बातचीत की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कहा है कि सरकार नवीन का शव यूक्रेन से लाने के लिए प्रयास कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement