प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर यह उनका पहला स्टेट विजिट है. 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका 6वां अमेरिकी दौरा है. लेकिन खास बात ये है कि नरेंद्र मोदी 1994 में यंग लीडर के रूप में अमेरिका में भाषण दे चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने आज व्हाइट हाउस में कहा कि सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडेन के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं. राष्ट्रपति बाइडेन, दोस्ती के लिए धन्यवाद. आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. तीन दशक पहले साधारण नागरिक के तौर पर US आया, वाइट हाउस को तब सिर्फ बाहर से देखा था.
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग और अमेरिकी युवा राजनीतिक नेताओं की परिषद अन्य देशों के युवा नेताओं की अप्रोच समझने के लिए वहां के नेताओं को बुलाती है. इसी क्रम में 1994 में अमेरिकन कॉउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी (तब के बीजेपी के युवा नेता ) को बुलाया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने इंडियन पॉलिटिक्स, फॉरेन रिलेशन पर विस्तार से बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कई पॉलिसी मेकर्स, पॉलिटिकल लीडर्स, बिजनेसमेन, ब्यूरोक्रेट्स से भी मुलाकात की थी.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
जी किशन रेड्डी ने शेयर की थी तस्वीरें
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने 2014 में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के 1994 दौरे की तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 1994 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी युवा राजनीतिक नेताओं की परिषद के निमंत्रण पर अमेरिका गए थे. खास बात ये है कि उस वक्त जी किशन रेड्डी, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (अब दिवंगत) भी नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा थे.
जब अमेरिका ने नरेंद्र मोदी के वीजा पर लगाई रोक
इसके बाद 2002 में गुजरात में हुए दंगों को लेकर अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था. 2014 तक यह रोक बरकरार रही. हालांकि, नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अमेरिका आने का न्योता दिया था. इसके बाद पीएम मोदी के वीजा पर लगी रोक हटा दी गई थी. नरेंद्र मोदी सितंबर 2014 में बतौर पीएम पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए थे.
अमेरिका के 6वें आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी का बतौर पीएम ये 6वां आधिकारिक अमेरिकी दौरा है. हालांकि, यह उनका पहला स्टेट विजिट है. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अपने पहले राजकीय दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में सिर्फ दो देशों के नेताओं को ही इस 'स्टेट विजिट' के लिए आमंत्रित किया गया. पीएम मोदी से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को स्टेट विजिट का न्योता दिया गया.
कब-कब अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
| साल | कब किया दौरा | कौन था राष्ट्रपति |
| 2014 | 29-30 सितंबर | बराक ओबामा |
| 2016 | 31 मार्च- 1 अप्रैल | बराक ओबामा |
| 2016 | 7 जून | बराक ओबामा |
| 2017 | 25-26 जून | डोनाल्ड ट्रम्प |
| 2019 | 22 सितंबर | डोनाल्ड ट्रम्प |
aajtak.in