PM आवास में हुआ नन्हे मेहमान 'दीपज्योति' का आगमन, गौमाता ने नव वत्सा को दिया जन्म

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:', लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है.'

Advertisement
अपने आवास पर गाय के बछड़े के साथ पीएम मोदी अपने आवास पर गाय के बछड़े के साथ पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक गाय के बछड़े (नव वत्सा) के साथ दिख रहे हैं.प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बछड़े का नाम उन्होंने 'दीपज्योति' रखा है.

प्रधानमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - 'गाव: सर्वसुख प्रदा'. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है, जिसके माथे पर ज्योति का प्रतीक है. मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.' 

Advertisement

आपको बता दें कि बताते चलें कि पीएम मोदी के आवास पर पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं जो आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है. इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है. पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है. ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है.

इसी साल मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया था. ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं. जैसे ही इनकी तस्वीरें सामने आईं थी. सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी चर्चा हुई.

एक से पांच लाख रुपये में मिलती है एक गाय

दूध 8% वसा के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. इसका दूध कई तरह की बीमारियों के खिलाफ कारगर होता है. ये गाय प्रतिदिन 3 से 5 लीटर दूध देती है. हालांकि, बात करें इसकी कीमत की तो एक गाय एक से पांच लाख रुपये में मिलती है.

Advertisement

ये गाय ज्यादा चारा नहीं खाती. इन्हें प्रतिदिन महज 5 किलो की चारा डालना होता है. गाय की इन सब खासितयों के बीच परेशान करने वाली बात ये है कि ये नस्ल विलुप्त होने के कगार पर है. इसको देखते हुए आंध्र प्रदेश में इसके संरक्षण पर काम चल रहा है. जिसके परिणाम काफी सकारात्मक बताए जा रहे हैं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement