'ममता बनर्जी को बदनाम करना बंद करो, नहीं तो डंडा मारकर ठंडा कर दूंगा', TMC नेता की धमकी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नादिया इलाके में हुए गैंगरेप मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. टीएमसी के एक नेता ने विपक्षी पार्टियों को धमकी देते हुए कहा है कि मामले को लेकर ममता बनर्जी को बदनाम करना बंद करो, नहीं तो डंडा मारकर ठंडा कर दूंगा.

Advertisement
ममता बनर्जी. -फाइल फोटो ममता बनर्जी. -फाइल फोटो

अनुपम मिश्रा

  • मुर्शिदाबाद,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • फालतू में रैली और जुलूस न निकालें: अफरोज
  • अफरोज मुर्शिदाबाद के भगवानगोला ब्लॉक का टीएमसी अध्यक्ष है

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेता ने विपक्षी पार्टियों को धमकी देते हुए कहा है कि ज्यादा रैली और विरोध प्रदर्शन किया तो डंडा मारकर ठंडा कर दूंगा. उन्होंने कहा कि नादिया में गैंगरेप हआ है तो इसे साबित करो, सबूत दो. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नादिया गैंगरेप मामले में अगर ऐसा हुआ है तो विरोधी सबूत दें और ममता बनर्जी को गाली देना बंद करें नहीं तो डंडा मार कर ठंडा कर दूंगा. 

Advertisement

धमकी देने वाले नेता का नाम अफरोज सरकार बताया जा रहा है. टीएमसी नेता ने एक वीडियो में कहा है कि ममता को नाहक बदनाम किया जा रहा है. अगर गैंगरेप हुआ है तो प्रमाणित करें कि गैंगरेप हुआ है, लेकिन ज्यादा रैली और विरोध प्रदर्शन किया तो मारकर ठंडा कर देंगे.

फालतू में रैली और जुलूस न निकालें: अफरोज

अफरोज के मुताबिक, अगर गैंगरेप सही में हुआ है तो हम खुद पुलिस से उसे गिरफ्तार करने को कहेंगे, लेकिन फालतू में रैली और जुलूस ना निकाले. यह सब करके ममता को गद्दी से नहीं हटाया जा सकता.

अफरोज मुर्शिदाबाद के भगवानगोला ब्लॉक का टीएमसी अध्यक्ष है. अफरोज के इस बयान के बाद विरोधी लामबंद होने लगे हैं. विरोधियों के मुताबिक, टीएमसी का असली चेहरा सामने आ रहा है. बीजेपी कांग्रेस और सीपीएम के नेता टीएमसी नेता के इस बयान को निंदनीय और घृणित बता रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement