मुंबई: 5-स्टार होटल में मृत पाया गया अमेरिकी नागरिक, बिजनेस मीटिंग के लिए आया था भारत

मुंबई में एक अमेरिकी नागरिक अपने कमरे में मृत पाया गया है. वह बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आया था. विदेशी नागरिक की मौत किस कारण से हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

मुंबई के ईस्ट अंधेरी में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है. वह मंगलवार को फाइव स्टार होटल के अपने कमरे में मृत पाया गया. 62 वर्षीय अमेरिकी बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आया था. कमरे में बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद होटल स्टाफ उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एक केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, और शुरुआती जांच से पता चलता है कि विदेशी नागरिक की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई. सहर पुलिस को मंगलवार रात 10 बजे एक फोन कॉल आा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या भारत की प्रदेश सरकारें अपने-अपने राज्यों में CAA लागू होने से रोक सकती हैं? क्या कहता है संविधान

9 मार्च को मीटिंग के लिए आया था भारत

कमरे में विदेशी नागरिक की मौत की जानकारी पाकर एक पुलिस टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि मृतक मीटिंग के लिए 9 मार्च को मुंबई आया था. उसकी आईटी कंपनी की एक ऑफिस मुंबई में है. अमेरिकी नागरिक अपनी मीटिंग के बाद भारत से 14 मार्च को वापसी करने वाला था. हालांकि, इस दरमियान उसकी मौत से होटल में हड़कंप मचा है.

होटल स्टाफ ले गए थे अस्पताल

कहा जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब विदेशी नागरिक के कमरे का बेल कई बार बजाया गया और कमरा नहीं खुला तो फिर होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरे को खोला. स्टाफ ने देखा कि वह बेहोशी की हालत अपने बेड पर पड़ा था. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ब्रिटेन ने भी खोले थे बॉर्डर, लेकिन आज शरणार्थियों की समस्या बेकाबू हो चुकी है...' हरीश साल्वे ने बताया कैसे अलग है CAA

कंपनी में डायरेक्टर था अमेरिकी नागरिक

अपने कमरे में मृत पाए गए अमेरिकी के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक किसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करता था. वह अकेले ही भारत आया था और कहा जा रहा है कि अपने कमरे में भी अकेले ही था. पुलिस को कथित रूप से जानकारी मिली है कि उसकी मौत के वक्त कमरे में कोई नहीं था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement