मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप

गाजीपुर पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में जब्त प्रॉपर्टी को कोर्ट से छुड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज और मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप है. पुलिस ने मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
उमर अंसारी और उनके वकील के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. (Photo- ITG) उमर अंसारी और उनके वकील के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. (Photo- ITG)

आशीष श्रीवास्तव / संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. उमर को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम उन्हें गाज़ीपुर ले गई है. उमर अंसारी के खिलाफ गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

इस मामले में गाजीपुर पुलिस को एक गंभीर अनियमितता की जानकारी मिली, जिसके अनुसार उमर अंसारी ने यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त संपत्ति को छुड़वाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की थी. ये संपत्ति उनके पिता और गैंगस्टर एक्ट के तहत मृत घोषित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से संबंधित थी.

यह भी पढ़ें: 'वो मेरे लिए रास्ता छोड़ गए हैं...' मुख्तार अंसारी की कब्र पर विधायकों संग पहुंचा बेटा उमर अंसारी, मौत पर उठाए सवाल

याचिका के साथ जो दस्तावेज कोर्ट में दाखिल किया गया, उसमें उमर अंसारी ने अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज प्रस्तुत किया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि हस्ताक्षर वास्तव में अफशा अंसारी के नहीं थे. इसके बाद गाज़ीपुर पुलिस ने उमर अंसारी पर जानबूझकर फर्जी दस्तावेज बनाने और न्यायालय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया.

Advertisement

उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके भाई अब्बास अंसारी ने एक एक्स पोस्ट में बताया, "रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं."

 

सूचना-अभी रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैँ।@Uppolice @Igrangelucknow @ghazipurpolice @yadavakhilesh @RahulGandhi @priyankagandhi @Mayawati @MPDharmendraYdv

— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) August 3, 2025

रणनीति के तहत उमर अंसारी ने बनाए फर्जी दस्तावेज!

गाजीपुर पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी ने ये कार्य "सोची-समझी रणनीति" के तहत अवैध लाभ उठाने की नीयत से किया था. इस पूरे मामले में उमर अंसारी के साथ-साथ वकील लियाकत अली को भी नामजद किया गया है.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराध संख्या 245/2025 दर्ज की गई है, जिसमें धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है. उमर अंसारी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार और उनके छोटे बेटे उमर अंसारी की आखिरी बातचीत का ऑडियो आया सामने...

गाजीपुर पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी. यह गिरफ्तारी कई राजनीतिक और कानूनी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement