मोटिवेशनल स्पीकर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, दृष्टिबाधित शिक्षक से हुआ था विवाद, पुनर्जन्म पर की थी टिप्पणी

तमिलनाडु में एक मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker) को एक दृष्टिहीन शिक्षक के साथ झगड़े के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मोटिवेशनल स्पीकर का टीचर के साथ बहस का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद दिव्यांगों के लिए काम करने वाले संगठन ने पुलिस से शिकायत कर दी. मोटिवेशनल स्पीकर जब विदेश से लौटे तो उन्हें एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया.

Advertisement
मोटिवेशनल स्पीकर गिरफ्तार. (Representational image) मोटिवेशनल स्पीकर गिरफ्तार. (Representational image)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

तमिलनाडु में एक मोटिवेशनल स्पीकर (motivational' speaker) को एयरपोर्ट (airport) से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मोटिवेशनल स्पीकर का एक दृष्टिहीन शिक्षक के साथ विवाद हो गया था. स्पीकर ने कर्म और पुनर्जन्म पर विवादास्पद बयान दिया था. जिसको लेकर टीचर के साथ बहस हो गई थी. यह गिरफ्तारी एक एनजीओ की शिकायत पर की गई, जो दिव्यांगों के लिए काम करता है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, महाविष्णु परंपोरुल फाउंडेशन के संस्थापक हैं. वे योग और ध्यान पर आधारित कार्यक्रम करते हैं. महाविष्णु हाल ही में एक स्कूल में छात्रों के बीच पहुंचे थे, जहां उन्हें स्पीच देनी थी. इस दौरान उन्होंने कर्म और पुनर्जन्म पर अपने विचार रखे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद दृष्टिहीन शिक्षक शंकर ने उनकी कुछ बातों का कड़ा विरोध किया. दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: महिला डाक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ की वसूली करने वाले दो और लोग गिरफ्तार

इसके बाद दिव्यांगों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. जब महाविष्णु विदेश यात्रा से लौटे तो उन्हें पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्पीकर को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि  आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मोटिवेशनल स्पीकर की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

मोटिवेशनल स्पीकर महाविष्णु (motivational speaker mahavishnu) की गिरफ्तारी पर स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यमोझी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. दिव्यांग के संगठन ने इस मामले की शिकायत की थी. वहीं बीजेपी तमिलनाडु के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपथी ने मोटिवेशनल स्पीकर की इस गिरफ्तारी को 'जल्दबाजी' करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- सरकार ने बिना किसी कारण एक बिल्ली को बाघ बना दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement