News Menu 27 May: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की डिप्लोमेसी, PM मोदी का गुजरात तो अमित शाह का मुंबई दौरा

मुंबई, ठाणे और पालघर में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. 75 साल में पहली बार मॉनसून ने पहली बार दस्तक दी है. तटीय राज्य कर्नाटक में भी रेल अलर्ट है. दिल्ली में बारिश का अनुमान है. कोलकाता में 28 मई से भारी बारिश का अनुमान है.

Advertisement
आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 27 मई है. आज के दिन 1964 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था. उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ था. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

सुबह की कड़वी कॉफी और बारिश का कहर... मुंबई, ठाणे और पालघर में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. 75 साल में पहली बार मॉनसून ने पहली बार दस्तक दी है. तटीय राज्य कर्नाटक में भी रेल अलर्ट है. दिल्ली में बारिश का अनुमान है. कोलकाता में 28 मई से भारी बारिश का अनुमान है. मॉनसून मुंबई के लिए कहर बनकर आई है. उम्मीद है कि मॉनसून की इस रेसिपी को अन्य राज्य कॉपी नहीं करे.

Advertisement

मॉर्निंग मील में मोदी की रोटी और गोली... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भुज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रोटी और गोली की बात कही. पीएम मोदी के आज के शेड्यूल में सुबह 10.30 बजे उनका गांधीनगर में रोड शो होगा और वह 11 बजे के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में कहा कि वह कश्मीर पर वार्ता के लिए तैयार है. 

ग्लोबल प्लैटर और ऑपरेशन सिंदूर... भारत का प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बयां कर रहे हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री 27 से 29 मई तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वह FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को डालने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

पॉलिटिल सूप... विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सांसदों की समिति को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के 30 मिनट बाद पाकिस्तान को बताया गया था. भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत के बाद सीजफायर हुआ था. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी को 11 साल हो गए हैं. 

पॉलिटिकल तड़का और लालू परिवार की कलह... आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया है. वही, तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने इसे पारिवारिक ड्रामा बताया है.

ये कड़वा कड़वा क्या है... खांडवा गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आदिवासी महिला से रैंप ने दहला दिया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में महिला को गंभीर चोटों का पता चला है.

कोरोना लौट आया है... भारत में कोरोना के 1000 से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर तैयारी करने के आदेश दिए हैं. 

सदर्न सिजलर्स... कर्नाटक में बीजेपी MLC का कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर पर पाकिस्तान को लेकर बयान से गुस्सा है. प्रियांक खड़गे ने इसकी आलोचना की. 

Advertisement

ईवनिंग कप्पा में क्या है... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर हैं. 

अब चलते चलते... 27 मई 1964 को नेहरू के आखिरी शब्द थे कि भारत को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक हर तरीके से विकास करना होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement