Monsoon Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दिनों भीषण गर्मी देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार तक पहुंच गया. वहीं, यूपी-बिहार, हरियाणा आदि जैसे राज्यों के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार रहा. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बारिश होने की वजह से तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.
अब मॉनसून का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिमी मॉनूसन को लेकर गुड न्यूज दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि किस राज्य में किस दिन मॉनसून दस्तक देने वाला है. इसके चलते लोगों को राहत मिलेगी. मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने एक मैप जारी करके बताया है कि किस राज्य में कब मॉनसून की दस्तक होने वाली है. यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मॉनसून 15-30 जून के बीच में आएगा.
यूपी-बिहार में मॉनसून की दस्तक कब?
यूपी-बिहार उत्तर भारत के उन राज्यों में से एक हैं, जहां पर गर्मी लंबे समय तक पड़ी. यूपी के बांदा, प्रयागराज, वाराणसी समेत ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान कई दिनों तक 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हालांकि, अब तापमान कम हो गया है और कई जगह बारिश ने भी दस्तक दे दी है. लेकिन वास्तविक रूप से मॉनसून आने में अभी कई दिन बाकी हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यूपी में इस बार मॉनसून 20 जून को दस्तक देगा. पूर्वी यूपी के कई जिलों में 20 जून को मॉनसून की एंट्री होगी, जबकि मध्य यूपी के ज्यादातर जिलों में 25 जून को मॉनसून की दस्तक होगी. इसके अलावा, बिहार की बात करें तो यहां पर मॉनसून यूपी से पहले आने वाला है. 15 जून को बिहार में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी.
छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान में मॉनसून कब?
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर भी बिहार के साथ ही मॉनसून की दस्तक होने वाली है. 15 जून को छत्तीसगढ़ में मॉनसून की बारिश होगी. उसी दिन मध्य प्रदेश के कुछ जिलों और गुजरात के कुछ जिलों में मॉनसून की दस्तक हो जाएगी. राजस्थान में 15 जून से लेकर 30 जून के बीच में विभिन्न जिलों में मॉनूसन की एंट्री होने वाली है. इसके अलावा, झारखंड की बात करें तो यहां पर 15 जून को ही मॉनसून आएगा.
aajtak.in