देशभर में मॉनसून एक्टिव है. कहीं राहत की बारिश हो रही है तो कहीं बरसात आफत बनकर बरस रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर बिहार तक शहर-शहर भारी बारिश से बेहाल है. मॉनसून की बारिश में सड़कें लबालब हैं. कई जगहों पर तो घर-दुकानें-मकान सब पानी में डूब गए हैं. कॉलोनियो में भी पानी भर गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आज (मंगलवार) को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
मंडी में फ्लैश फ्लड, 2 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला है. भारी बारिश के बाद नाले में आए उफान की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई है. कई मकान, गाड़ियां भी फ्लैश फ्लैट की चपेट में आए हैं. मंडी शहर में फ्लैश फ्लड के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
बारिश से बेहाल पटना
करीब 10 घंटों की बारिश ने पटना का ऐसा हाल कर दिया है कि विधानसभा परिसर से लेकर रेलवे स्टेशन और मंत्रियों के आवाज से लेकर छोटी दुकानों तक में पानी भर गया है. कई घंटों की बारिश ने पूरे पटना शहर को जलमग्न कर दिया है, यातायात ठप हो गया है. शहर के रेलवे स्टेशन पर पटरियों के इर्द-गिर्द तक पानी भर गया है.
स्टेशन के बाहर भी जलभराव से लोग परेशान दिखाई दिए.
पटना में 2 दिन की बारिश में पाटलिपुत्र कॉलोनी से लेकर रेलवे स्टेशन तक तमाम इलाके जलमग्न हैं. प्रशासन और नगर निगम की ओर से नालियों को साफ करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. कुछ इलाकों में तो एक से डेढ़ फिट तक सड़कों पर पानी है. कहीं भी सड़क नज़र नहीं आ रही. पूरा इलाका ऐसा लग रहा है मानो झील में तब्दील हो गया है.
बारिश का कारण स्कूल बंद
ऐसे में लोगों को निकलने में आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और जलभराव के कारण आज (मंगलवार) पटना के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.
दिल्ली में जनपथ से धौला कुआं-मोती बाग तक जगह-जगह सड़कों पर सैलाब
देश की राजधानी दिल्ली भी बारिश से बेहाल है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव है. दिल्ली में भी भारी बारिश के चलते जनपथ, धौला कुआं, मोती बाग तक कई जगह सड़कों पर पानी भर चुका है.अंडरपास में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. मूसलाधार बारिश चंद घंटो की और पानी इस तरह भर गया कि पहिए तक डूब गए हैं.
दिल्ली में एक तरफ जहां बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है तो वहीं, दूसरी तरफ थोड़ी सी बारिश जाम के हालात भी पैदा कर सकती है. बारिश के बाद धौला कुआं से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले रास्ते पर जबरदस्त जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है.
मध्य प्रदेश में भी बारिश से नहीं राहत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कुल 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में अलग-अलग स्थानों पर 4.5 से 8 इंच तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 14 जिलों में अत्याधिक और 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में यलो अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर सहित राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगस्त 4 तक पूरे भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं. आईएमडी के अनुसार, 30 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
aajtak.in