राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत के प्राचीन लोग दुनिया भर में गए, लेकिन उन्होंने कभी किसी पर विजय नहीं पाई और न ही किसी का धर्म परिवर्तन कराया. वे केवल संस्कृति, विज्ञान और सद्भावना का संदेश लेकर गए.
मोहन भागवत दिल्ली में आयोजित 'आर्य युग विषय कोश' विश्वकोश के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वज मेक्सिको से लेकर साइबेरिया तक गए और उन्होंने दुनिया को विज्ञान और संस्कृति की शिक्षा दी लेकिन उन्होंने न किसी को जीता और न किसी को बदला. वे सद्भावना और एकता का संदेश लेकर गए थे."
यह भी पढ़ें: 'हमारा एक कमरा किसी ने हथिया लिया, वहां फिर डेरा डालना है...', मोहन भागवत ने फिर दोहराया अखंड भारत का संकल्प
मोहन भागवत ने कहा कि इतिहास में कई आक्रमणकारियों ने भारत को लूटा और गुलाम बनाया, पर "आखिरी आक्रमणकारियों ने हमारे मनों को लूटा. हम अपनी शक्ति, अपनी परंपराओं और उस ज्ञान को भूल गए जो हम दुनिया को दे सकते थे."
भागवत ने आगे कहा, "आध्यात्मिक ज्ञान आज भी जीवित है. हम आर्यावर्त के वंशज हैं - हमारे पास विज्ञान है, अस्त्र-शस्त्र हैं, शक्ति और सामर्थ्य है, श्रद्धा और ज्ञान है."
यह भी पढ़ें: 'क्रांतियां कब निरंकुशता में बदल जाती हैं, पता नहीं चलता', Gen-Z पर मोहन भागवत ने किया नेपोलियन का जिक्र
कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को फिर से पहचानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
aajtak.in