'एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं', राहुल गांधी के लद्दाख में चीनी घुसपैठ के आरोपों पर किरेन रिजिजू का पलटवार

अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख में चीन दिल्ली जितने बड़े इलाके पर कब्जा जमाए बैठा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं राहुल गांधी और अमेरिका के दौरे पर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से ठीक तरीके से नहीं निपट सके हैं. और चीन के सैनिक हमारी 4 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं. इस पर किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है.

Advertisement
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय को लेकर दिए बयान पर सिसायत तेज हो गई है. बीजेपी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं सिख समुदाय के लोग भी कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा चीन को लेकर भी राहुल गांधी ने बयान दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. इस पर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारी एक इंच जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है.

Advertisement

दरअसल, अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख में चीन दिल्ली जितने बड़े इलाके पर कब्जा जमाए बैठा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं राहुल गांधी और अमेरिका के दौरे पर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से ठीक तरीके से नहीं निपट सके हैं. और चीन के सैनिक हमारी 4 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं.

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है कि जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करना बंद करें. 1962 से पहले सीमा निर्धारित नहीं थी, लिहाजा कुछ गड़बड़ी हो सकती है लेकिन अब हमारी जमीन पर कोई कब्जा करे ये संभव नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से कोई भी हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया है. पिछली बार मैंने सदन में विपक्षी दलों के नेताओं से कहा था कि अगर उनके पास समय हो तो वे मेरे साथ (सीमा पर) आएं. 1962 से पहले, अगर सीमांकन नहीं होता, तो चीनी हमारी भूमि पर कब्जा कर सकते थे." 

अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भी बोले रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को अल्पसंख्यकों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि वे भारत में सबसे सुरक्षित हैं. अमेरिका में गांधी की टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब देते हुए कि आरएसएस कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानता है, रिजिजू ने कहा, "चाहे जितना प्रयास किया जाए, भारत को बदनाम नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत का संविधान और संस्कृति लोगों के बीच भेदभाव नहीं करती है." 

उन्होंने कहा कि जो लोग भारत विरोधी ताकतों की मदद से भारत को बदनाम करना चाहते हैं, वे सफल नहीं होंगे. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री, जिनके पास संसदीय मामलों का भी प्रभार है, ने कहा कि भारत के पड़ोस में अल्पसंख्यक अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो वे यहां आते हैं. भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं. 

Advertisement

राजनाथ सिंह ने भी साधा निशाना

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार  और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाज़त नहीं है, उन्हें उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है. यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है."

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो बड़ी भूमिका रही है, उसको पूरा देश मानता है और उनका सम्मान करता है. उनके बारे में इस तरह की मनगढ़न्त बातें करना, विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता. राहुल जी का यह दावा कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है, भी एकदम निराधार है. हमारे प्रधानमंत्रीजी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण की व्यवस्था को मज़बूत किया है."

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इसी तरह भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी जिस तरह के दावे उन्होंने अमरीका की धरती पर किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं. लगता है कि मुहब्बत की दुकान चलाते- चलाते राहुलजी झूठ की दुकान खोल कर बैठ गये हैं. इस तरह की ग़लतबयानी से राहुलजी को परहेज़ करना चाहिए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement