नकली हीरे और रत्नों को गिरवी रख मेहुल चोकसी ने लिए थे 25 करोड़ के लोन, ऐसे हुआ खुलासा

मेहुल चोकसी पर पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. वह भारत से देश छोड़कर एंटीगा भाग गया था, जिसके बाद लंबे समय तक वहीं रहा. हालांकि, फिर मई के अंतिम हफ्ते में चोकसी भागकर डोमिनिका पहुंच गया, जहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • सीबीआई ने मेहुल चोकसी और अन्य पर एक और केस किया दर्ज
  • IFCI से 25 करोड़ लोन लेने का मामला

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने 13500 करोड़ के पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. अधिकारियों के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने आईएफसीआई से हीरे और ज्वेलरी की कीमत अधिक बताकर इन्हें गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपए का लोन लिया था. 

सीबीआई ने इस मामले में मेहुल चोकसी, उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स और सूरजमल लल्लू भाई एंड कॉ, नरेंद्र जावेरी, प्रदीप सी शाह और श्रेनिक शाह के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

Advertisement

दरअसल, सीबीआई ने यह कार्रवाई आईएफसीआई की शिकायत पर की है. आईएफसीआई ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेहुल चोकसी ने हीरे और ज्वेलरी गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन लिया था. 

शिकायत के मुताबिक, चार अलग-अलग मूल्यांकनकर्ताओं ने इस ज्वेलरी की कीमत 34-45 करोड़ रुपए बताई थी. इसके बाद आईएफसीआई ने चोकसी को लोन दे दिया. जबकि कंपनी ने लोन नहीं चुकाया तो आईएफसीआई ने गिरवी रखे शेयरों और आभूषणों से भरपाई करना शुरू किया. 

आईएफसीआई ने 20,60,054 गिरवी रखे शेयरों में से 6,48,822 शेयर बेचकर 4,07 करोड़ रुपये की वसूली की. हालांकि, कंपनी बाकी शेयर नहीं बेच सकी, क्योंकि एनएसडीएल ने मेहुल चोकसी की क्लाइंट आईडी को ब्लॉक कर दिया था. 

इसके बाद जब आईएफसीआई ने गिरवी रखे सोने, हीरे और ज्वेलरी से लोन की भरपाई की कोशिश की, तो पता चला कि इनकी कीमत मूल्यांकन से करीब 98% कम थी. हाल ही में किए मूल्यांकन में पता चला कि गिरवी रखी ज्वेलरी और हीरे की कीमत 70 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये के बीच है. 

Advertisement

ताजा मूल्यांकन में पता चला कि हीरे निम्न स्तर के थे और लैब में तैयार किए गए थे और गिरवी रखे रत्न भी असली नहीं थे. 30 जून 2018 को IFCI ने लोन को नॉन परफार्मिंग एसेट घोषित कर दिया. इस मामले में सीबीआई ने मूल्यांकन करने वाले आरोपियों के कोलकाता, मुंबई समेत 8 ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement