अरुणाचल में शहीद हुए थे पति... जॉइन की आर्मी, मिलिए उस महिला अफसर से जो बनी ऑपरेशन सिंदूर की 'बैकबोन'

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादी शिविरों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इन आतंकी शिविरों से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था.

Advertisement
 ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाली महिला अधिकारी ने आज तक से बातचीत की. (Aaj Tak Photo) ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाली महिला अधिकारी ने आज तक से बातचीत की. (Aaj Tak Photo)

गौरव सावंत

  • जम्मू,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान गोलीबारी और मिसाइलों की लॉन्चिंग के बीच, भारतीय सेना की महिला अधिकारियों ने पाकिस्तानी हमले का मुकाबला करने में पुरुष सैन्य अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी. आज तक से विशेष बातचीत में सिग्नल रेजिमेंट की एक महिला अधिकारी ने संघर्ष के अपने अनुभवों को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने न केवल जमीन पर, बल्कि हवा में भी कम्युनिकेशन सिस्टम का काम संभाला था. 

Advertisement

महिला अधिकारी ने कहा, 'किसी भी युद्धक्षेत्र में कम्युनिकेशन बहुत महत्वपूर्ण होता है. मुझे इस ऑपरेशन का हिस्सा बनने पर गर्व है. ऑपरेशन के दौरान हम जमीन पर तैनात रहे और अपने सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया. हमने कम्युनिकेशन के सभी पहलुओं का ध्यान रखा, चाहे वह जमीन पर हो, हवा में हो या कॉन्फ्लिक्ट की वीडियोग्राफी हो.' उन्होंने आगे कहा कि फ्रंटलाइन पर पुरूष और महिला सैनिकों को समान व्यवहार मिलता है. महिला अधिकारियों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: अजनाला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी रेंजर्स, ऑपरेशन सिंदूर के तहत BSF ने संभाला मोर्चा तो भाग खड़े हुए PAK के जवान

ऑपरेशन राइनो के दौरान शहीद हुए थे पति

उन्होंने कहा, 'हम महिला होने के कारण कोई विशेष व्यवहार नहीं चाहते हैं, क्योंकि हम अन्य सैनिकों की तरह ही अपने देश की रक्षा कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति सेना में सिग्नल ऑफिसर थे और अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन राइनो के दौरान शहीद हो गए. महिला अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने की प्रेरणा किस बात से मिली. उन्होंने कहा, 'मेरे पति भारतीय सेना के सिग्नल कोर का हिस्सा थे. मैं हमेशा सोचती थी कि अगर मैं सेना में शामिल हो जाऊंगी तो वह हमेशा मेरे करीब रहेंगे. मैं अपने बेटे को भी यह दिखाना चाहती थी कि उसके पिता क्या थे.'

Advertisement

बेटा भी चाहता भारतीय सेना में शामिल होना

उन्होंने अपने बेटे की भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में भी बताया, जो भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहता है. वह गर्व से कहती हैं, 'मेरा बेटा भी रक्षा बलों में शामिल होना चाहता है. अगर मैं हाउस वाइफ होती, तो मैं अपने बेटे को सैनिक का जीवन जीने का यह अनुभव नहीं दे पाती.' भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. पहलगाम की बैसरन घाटी स्थित घास के मैदान (Baisaran Meadow) में 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: Ground Report: 'ऑपरेशन सिंदूर' से सेना का जोश हाई! 6 वीडियोज में देखें कैसे हैं भारत-PAK बॉर्डर पर हालात

ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादी शिविरों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इन आतंकी शिविरों से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था. भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई के दौरान सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान के किसी सैन्य प्रतिष्ठान व नागरिक ढांचों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement

भारत ने PAK के 11 एयरबेसों पर किए हमले

बावजूद इसके पाकिस्तान की सेना ने मामले को तूल दिया और 8 व 9 की रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले करने की नाकाम ​कोशिश की. पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों को भारत के शानदार एयर डिफेंस सिस्टम से हवा ​में ही निष्क्रिय कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चीनी डिफेंस सिस्टम को न सिर्फ छकाया बल्कि 23 मिनट तक जाम करके रखा. पाकिस्तानी एयर फोर्स के 11 एयरबेस को भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक निशाना बनाया. सरगोधा, नूर खान, जैकबाबाद और रहरयार खान एयरबेस को भारतीय हमले में अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement